रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ ने 16 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाए 350 करोड़, बन गया रिकॉर्ड
'सिंबा' रोहित शेट्टी की लगातार आठवीं फिल्म है जो 100 करोड़ रुपये के घरेलू बॉक्स ऑफिस क्लब में शामिल हुई है. इसके अलावा 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये रोहित की तीसरी फिल्म है
मुंबई: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ रोज़ नए नए मुकाम हासिल कर रही है. फिल्म ने 16 दिनों में ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है. ये फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले है. इसके साथ यह तीनों प्रोडक्शन हाउस के लिए बॉक्स-ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
रिलायंस एंटरटेंमेट से जारी बयान के मुताबिक, 'सिंबा' घरेलू बॉक्स-ऑफिस में अब तक की टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है. यह फिल्म 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुई थी. इसमें रणवीर एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं.
Roaring and how. #Simmba @RanveerOfficial #Sara #Rohitshetty @karanjohar pic.twitter.com/SukLhrfBjb
— Apoorva Mehta (@apoorvamehta18) January 13, 2019
'सिंबा' रोहित शेट्टी की लगातार आठवीं फिल्म है जो 100 करोड़ रुपये के घरेलू बॉक्स ऑफिस क्लब में शामिल हुई है. इसके अलावा 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये रोहित की तीसरी फिल्म है. दुनियाभर में फिल्म की सफलता से उत्साहित शेट्टी का मानना है कि सफलता केवल उनकी नहीं बल्कि सभी प्रशंसकों और पूरी टीम की है.
उन्होंने कहा, "हर जगह के सिनेमा हॉल में 'सिंबा' के लिए दर्शकों की उत्तेजना और शानदार प्रतिक्रिया देखना अविश्वसनीय है. फिल्म की सराहना से मैं बहुत खुश हूं."
#SIMMBA🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/0vgS9P8gm2
— Karan Johar (@karanjohar) January 12, 2019
करण जौहर ने कहा कि धर्मा प्रोडक्शंस को 'सिम्बा' पर गर्व है और वह इसके लिए बहुत खुश हैं. फिल्म में सारा अली खान, सोनू सूद, सिद्धार्थ जाधव, आशुतोष राणा और अजय देवगन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यहां देखें फिल्म का गाना...