क्या फोटोशूट करवाने में रणवीर सिंह को आई थी शर्म? फोटोग्राफर ने बताई कैमरे के पीछे की सच्चाई
The Man Who Shot Ranveer Singh: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में हैं. कुछ लोग तस्वीरों को लेकर रणवीर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं.
![क्या फोटोशूट करवाने में रणवीर सिंह को आई थी शर्म? फोटोग्राफर ने बताई कैमरे के पीछे की सच्चाई 'Ranveer was not shy or conscious', says photographer Ashish shah क्या फोटोशूट करवाने में रणवीर सिंह को आई थी शर्म? फोटोग्राफर ने बताई कैमरे के पीछे की सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/b2d0156655ff1fa60ba1e0e411d51f7a1658837570_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Shah The Man Who Shot Ranveer Singh: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में हैं. कुछ लोग तस्वीरों को लेकर रणवीर सिंह की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका जमकर विरोध कर रहे हैं. मुंबई में रणवीर के खिलाफ केस तक दर्ज हो गया है. आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने ‘पेपर मैगजीन’ के लिए ये फोटोशूट कराया था. जिस पर पूरी दुनिया ने अपनी राय दे दी, लेकिन अब उस शख्स की राय भी सामने आई है जिसने कैमरे के पीछे खड़े रहकर रणवीर की इन तस्वीरों को कैमरे में कैद किया था.
फोटोशूट के दौरान काफी कम्फर्टेबल थे
रणवीर सिंह की फोटो लेने वाले फोटोग्राफर आशीष शाह ने ईटाइम्स को बताया कि न्यूड फोटोशूट का आइडिया उनका और खुद रणवीर का था. दोनों ने मिलकर न्यूड तस्वीरें लेने का फैसला लिया था. आशीष ने बताया कि हम दोनों जब एक दूसरे से मिले उस वक्त से ही काफी कम्फर्टेबल थे. फोटोशूट के दौरान रणवीर सिंह न तो शरमा रहे थे और न ही कॉन्शियस थे. उन्होंने काफी अच्छे से परफॉर्म किया. हमारा एक-दूसरे के लिए बड़ा ही हेल्दी म्यूचुअल रिस्पेक्ट था. मुझे लगता है कि उन्हें भी मेरे बॉडी ऑफ वर्क के बारे में जानकारी थी. उन्होंने आगे कहा कि मैं तब तक शूट करना पसंद नहीं करता जब तक हम दोनों एक दूसरे को ठीक से जानते न हो.
यह एक डिमांडिंग 'शूट' था
आशीष ने बताया कि यह एक डिमांडिंग शूट था, क्योंकि रणवीर को एक खास शारीरिक बनावट में रहना था और मैं उन्हें एक अलग पॉश्चर में दिखाना चाहता था. फोटोग्राफर आशीष शाह ने बताया कि इस फोटोशूट को करने में उन्हें करीब 3 घंटे का समय लगा था. रणवीर सिंह का ये न्यूड फोटोशूट बांद्रा के महबूब स्टूडियो में किया गया था.
फोटोशूट के लिए हो रहा है विरोध
पेपर मैगजीन के लिए शूट की गई ये तस्वीरें 21 जुलाई को पोस्ट की गई थी. इन तस्वीरों को लेकर लोगों मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. बॉलीवुड के भी ज्यादातर कलाकारों ने उनका समर्थन किया है. इंदौर के एक NGO ने इसका विरोध किया है. मुंबई पुलिस में IPC की विभिन्न धाराओं और IT अधिनियम की धारा 67A के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)