मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु से मुलाकात को 'फैन मूमेंट' करार देते हुए कहा कि उन्हें उनका उत्साह भरा अंदाज बहुत पसंद है. रणवीर ने मंगलवार को फोर्ब्स इंडिया टाइकून ऑफ टूमॉरो इवेंट में सिंधु से मुलाकात की जहां उन्हें युवा आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
सिंधु ने रणवीर सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार हम मिले. यह बहुत सुखद और निश्चित तौर पर फैन मूमेंट था. मैं आपको सफलता के लिए बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देती हूं. मैं आपको रणवीर सिंह की जगह रॉक स्टार कहूंगी.”
इस पर रणवीर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हां, आखिरकार, यह सचमुच खुशी का पल था और मेरे लिए भी एक फैन मूमेंट था. आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है, चैंप. आपका उत्साह पसंद है. आप हमेशा चमकती रहें."
आपको बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों फिल्मकार रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगी. इसके अलावा रणवीर सिंह ने हाल ही में फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नज़र आएंगी.