पैसों के लिए 22 साल पहले बॉलीवुड में आया था ये एक्टर, अब मजदूरी करने को भी हैं तैयार!
Guess Who: बॉलीवुड का ये एक्टर ज्यादा पैसों के लिए एक्टिंग की दुनिया में आया था. हालांकि आज 22 साल बाद ये मजदूरी करने को भी तैयार है. हाल ही में ये एक्टर 'बिग बॉस ओटीटी 3' में भी नजर आया था.
![पैसों के लिए 22 साल पहले बॉलीवुड में आया था ये एक्टर, अब मजदूरी करने को भी हैं तैयार! ranvir shorey birthday bigg boss ott 3 fame actor came bollywood for money know personal life unknown facts पैसों के लिए 22 साल पहले बॉलीवुड में आया था ये एक्टर, अब मजदूरी करने को भी हैं तैयार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/a718d8fbc92f84e6a446eb5b06ca157f17238949823111064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess Who: बॉलीवुड में कलाकार नाम कमाने के लिए आते हैं. जब नाम कमाया जाता हैं तो पैसे तो अपने आप आ ही जाते हैं. हालांकि एक एक्टर तो सिर्फ ज्यादा पैसों के लिए ही इंडस्ट्री में आया था. इस एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया और अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरी.
ये एक्टर हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' में भी देखने को मिला था. अब तक आप समझ ही गए होंगे यहां बात हो रही है एक्टर रणवीर शौरी की. रणवीर शौरी 18 अगस्त को 52 साल के होने जा रहे हैं. आइए इस मौके पर आपको रणवीर से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
पैसों के लिए रखे बॉलीवुड में कदम
रणवीर शौरी का जन्म 18 अगस्त 1972 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. महज 21 साल की उम्र में रणवीर ने फिल्ममेकर बनने का सपना देख लिया था. हालांकि आगे चलकर वे एक्टर बने. लेकिन इससे पहले साल 1997 से लेकर साल 2002 तक उन्होंने वीजे के रुप में काम किया. रणवीर को इसी बीच एक्टिंग का ऑफर मिला. उन्हें पैसे भी ज्यादा मिल रहे थे तो उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक लिया.
मनीषा कोइराला की फिल्म से डेब्यू
View this post on Instagram
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की फिल्म के साथ रणवीर शौरी का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ. फिल्म का नाम था 'एक छोटी सी लव स्टोरी'. ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. अपने 22 साल के करियर में रणवीर ने 'जिस्म', 'लक्ष्य', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'खोसला का घोंसला', 'एक था टाइगर', 'बजाते रहो', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'सिंह इज किंग', 'चांदनी चौक टू चाइना', 'हैप्पी एंडिंग', 'हल्का' और 'टाइगर जिंदा है' सहित कई फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वे कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं.
पूजा भट्ट से जुड़ा नाम, कोंकणा सेन शर्मा से की शादी
रणवीर सिंह का नाम कभी एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट से जुड़ा था. बता दें कि पूजा मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं. पूजा और रणवीर कभी बेहद सीरियस रिलेशनशिप में थे. हालांकि बाद में अलग हो गए थे. इसके बाद रणवीर शौरी ने एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से साल 2010 में शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों एक बेटे हारून शौरी के पैरेंट्स बने. लेकिन 10 साल बाद साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया था.
मजदूरी करने को भी तैयार हैं रणवीर
रणवीर काम की कमी के चलते हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में देखने को मिले थे. जहाँ वे तीसरे स्थान पर रहे थे. हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, 'मेरे लिए काम ढूंढना और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि मेरे पास कोई मैनेजमेंट टीम नहीं है. मैं एक स्पॉट बॉय बनने के लिए भी पूरी तरीके से तैयार हूं. अगर बहुत बुरा वक्त भी आता है तो मजदूरी भी करूंगा. मुझे इसमें कोई भी समस्या नहीं है और मेरे पास में हर चीज में पूरा एक्सपीरियंस आपको मिलेगा.'
यह भी पढ़ें: 18 की उम्र में इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने 36 साल के हिंदू डायरेक्टर से की थी शादी, अब 51 की उम्र में हैं सिंगल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)