K.D. Shorey Passed Away: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. शुक्रवार देर रात रणवीर शौरी के पिता और मशहूर फिल्ममेकर कृष्ण देव शौरी (K.D. Shorey) को निधन हो गया है. इस बात की जानकारी खुद रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर साझा की है. इतना ही नहीं अपने पिता केडी शौरी के देहांत को लेकर रणवीर शौरी ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.


रणवीर शौरी के पिता केडी शौरी का हुआ देहांत 


केडी शौरी का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर्स में शुमार रहा. इस बीच केडी के निधन से हिंदी सिनेमा जगत को भारी नुकसान हुआ है. पिता के निधन पर रणवीर शौरी के सोशल मीडिया पोस्ट पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. रणवीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पिता की एक तस्वीर शेयर की है. इस इमोशनल पोस्ट के साथ रणवीर ने लिखा है कि- 'मेरे प्यारे पिता, कृष्ण देव शौरी, कल रात 92 साल की उम्र अपने बच्चों और पोते-पोतियों को छोड़कर चले गए हैं. वह अपने पीछे अद्भुत यादें और कई प्रशंसक छोड़ गए हैं. मैंने अपनी प्रेरणा और सुरक्षा का सबसे बड़ा स्त्रोत खो दिया है.' इस तरह से पिता का साया सिर से उठने के बाद रणवीर शौरी भावुक हो उठे हैं. रणवीर शौरी की इस पोस्ट पर सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां केडी शौरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं. 






इन फिल्मों के लिए याद किए जाएंगे केडी शौरी


जिस तरह से अभिनेता रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की सूची में शामिल हैं. ठीक उसी तरह से उनके पिता कृष्ण देव शौरी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की शान रहे हैं. बतौर फिल्ममेकर केडी शौरी (K.D. Shorey) ने 1970 से लेकर 80 के दशक तक कई सारी फिल्में बनाईं. इनमें बे-रेहम और खराब, जिंदा दिल और बदनाम जैसी हिंदी फिल्मों में बतौर निर्माता काम किया. इसके साथ ही डायरेक्शन के मामले में केडी ने 1988 में महा-युद्ध जैसी फिल्म भी बनाई थी.


'तुम्हारी दो मां है..' कहकर जब Ali Asgar की बेटी को स्कूल में चिढ़ाते थे बच्‍चे, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप


Vivek Agnihotri: बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को विवेक अग्निहोत्री ने बताया सही, कहा- 'इसका परिणाम होगा सकारात्मक'