(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉकडाउन में कार जब्त किये जाने पर रणवीर शौरी ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल, एबीपी न्यूज को दी अपनी सफाई
अभिनेता रणवीर शौरी की कार को मुम्बई पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस पर शौरी का कहना है कि उन्होंने अपने नौकरी की पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए मदद करते हुए अपनी कार मुहौया करवाई थी.
मुम्बई : फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने मुम्बई पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए शिकायत की है कि अपने घरेलू नौकर से जुड़ी डिलीवरी संबंधी इमरजेंसी के लिए इस्तेमाल की जा रही उनकी कार को मुम्बई पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने इस ट्वीट के जरिए पुलिस से यह सवाल भी पूछा है कि क्या बच्चे की डिलीवरी कोई इमरजेंसी नहीं है?
एबीपी न्यूज़ ने जब इस पूरे मामले को समझने के लिए रणवीर शौरी से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि कार की जब्ती के दौरान वे अपनी कार में नहीं, बल्कि अपने घर में थे. वहीं उन्हें मुम्बई के जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन में डेढ़ घंटे से बिठाया गया है.
Even as other officers have understood the situation and are sympathetic, the OIC, Vijay K Kadam at Jogeshwari highway police chowki decided to file an FIR and impound my car. This is plain harassment, @MumbaiPolice.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 20, 2020
रणवीर शौरी ने इस पूरे मसले पर गौर करते हुए हुए कहा, "मेरे घर में काम करने वाले नौकर की पत्नी को डिलीवरी के लिए तीन दिन पहले मैंने अपनी महिंद्रा एसयूवी दी थी. उसकी पत्नी को डिलीवरी के लिए मीरा रोड स्थित इंदिरा गांधी नामक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं तीन दिन बाद आज जब मेरा घरेलू नौकर उसी गाड़ी से वापस मेरे घर लौट रहा था, तो रास्ते में कार रोककर उसे जब्त कर लिया गया."
Turns out apart from harassing me by impounding my car and registering an FIR against my poor driver, PI Vijay Kumar Kadam is also talking to the press about my car being impounded. Is this SOP, @CMOMaharashtra?
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 20, 2020
रणवीर ने कहा कि किसी की डिलीवरी को आपातकालीन समस्या समझा जाना चाहिए. रणवीर ने कहा,"मैंने इस नेक काम के लिए अपनी कार मुहैया कराई थी और मुझे यह मुसीबत झेलनी पड़ रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिसवालों को मेरी यह बात समझ आ जाएगी और जल्द मुझे अपनी कार वापस मिल जाएगी."
यह भी पढ़ेंः Amphan Cyclone: आज शाम तक बंगाल से टकराएगा उम्पुन, 180 किमी/घंटा तक होगी रफ्तार ईद के मौके पर मस्जिद खोलने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का दखल देने से इंकार