पीएम मोदी, केजरीवाल और ममता की ये तस्वीर देखकर रणवीर शौरी ने ये क्या कह दिया, चुभेगी बात....
Ranvir Shorey Sarcastic Tweet: रणवीर शौरी ने ट्विटर पर राजनेताओं के गेट-टुगेदर की तस्वीरें शेयर करते हुए राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों पर तंज किया है.
Ranvir Shorey Sarcastic Tweet: सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सीएम केजरीवाल प्रधानमंत्री को हाथ जोड़कर नमस्कार करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी है. पॉलिटिकल मतभेदों को परे रखते हुए राजनेताओं के मेल-मिलाप की इस पर पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने (Ranvir Shorey) तंज किया है.
एक्टर ने सपोर्ट्स पर किया कटाक्ष
फिल्मों से दूर रणवीर शौरी ट्विटर पर पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं के गेट-टुगेदर की तस्वीरें शेयर करके चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने इन तस्वीरें शेयर करते हुए राजनीतिक पार्टीयों के समर्थकों पर कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, " तो, #Twitter #India जिन लोगों के लिए आप दिन-रात एक दूसरे से झगड़ा करते हैं, गाली-गलौच करते हैं उन्हें एक-साथ चिल और मेल-मिलाप करते हुए देखकर कैसा महसूस कर रहे हैं ...?😅
रणवीर शौरी के इस ट्वीट पर लोग मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक्टर के ट्वीट के बाद नेटिजन्स ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने एक्टर से कहा कि, ये सब दोगलापन है..."
— Utsav🍥 (@im__utsav) December 5, 2022
वहीं एक यूजर ने रणवीर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि, "अभी तो पार्टी शुरू हुई है..."
Abhi to party shuru hui hai😂😂😂
— Saurabh Lakshmanpuri (@SaurabhLakhnavi) December 5, 2022
एक यूजर ने रणवीर शौरी को सीएम केजरीवाल का मोस्ट वायरल डायलॉग चिपका दिया और लिखा, 'सब मिले हुए हैं जी..'
Sab mile hue h ji 😂😅😅
— 𝐑𝐎𝐇𝐈𝐓 𝐊𝐑. 𝐑𝐎𝐔𝐓𝐇 🇮🇳 ❋ (@Rohitrouth12) December 5, 2022
यह भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव हिंसा मामला: Vivek Agnihotri ने दिल्ली हाईकोर्ट में विवादित ट्वीट के लिए मांगी माफी