हार्दिक पांड्या की तारीफ कर फंसे रणवीर सिंह, WWE स्टार ब्रॉक लेस्नर के वकील ने भेजा लीगल नोटिस
णवीर सिंह अपनी अगली फिल्म '83' के प्रमोशन के सिलसिले में वर्ल्ड कप के मैच के दौरान नज़र आए थे. लेकिन अब वो एक तस्वीर के साथ कैप्शन को लेकर विवादों में आ गए हैं.
नई दिल्ली: डब्ल्यू डब्ल्यूई के मशहूर रेस्लर ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमैन ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को एक मुहावरे का इस्तेमाल करने को लेकर लीगल नोटिस भेज दिया है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा कि मैंने चेतावनी नहीं दी, बल्कि मैंने नोटिस भेजा है. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि वो मैनेजर नहीं हैं, बल्कि वकील हैं और वो इतिहास के सबसे अच्छे वकील हैं.
दरअसल आईसीसी वर्ल्ड कप में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान रणवीर सिंह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में थे. उन्होंने वहां कई खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं और कमेंट्री बॉक्स में भी नज़र आए थे. बाद में रणवीर ने कई तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्हीं में से हार्दिक पांड्या की तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ईट. स्लीप. डोमिनेट. रिपीट. और इनका नाम हार्दिक पांड्या है."
Eat. Sleep. Dominate. Repeat. The name is Hardik. Hardik Pandya. 🏏✌🏾✊🏾 @hardikpandya7 ma boi #unstoppable pic.twitter.com/B5oRzedTg3
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 17, 2019
इसी मशहूर मुहावरे को लेकर पहले तो ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल ने रणवीर के ट्वीट पर गुस्से से भरे अलफाज़ों में उन्हें जवाब दिया और अब उन्होंने रणवीर को लीगल नोटिस भेजे जाने की बात कही. हालांकि रणवीर को ये नोटिस मिला है या नहीं इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं आई है.
. @RanveerOfficial ARE YOU F'N KIDDING ME??????????? 1 - It's Eat Sleep CONQUER Repeat 2 - Copyright #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar 3 - I am litigious 4 - EAT SLEEP DEPOSITION REPEAT https://t.co/yppZe129eZ
— Paul Heyman (@HeymanHustle) June 19, 2019
आपको बता दें कि इस मशहूर मुहावरे का इस्तेमाल ब्रॉक लेसनर के लिए किया जाता है. उनके लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मुहावरा इस प्रकार है, "ईट. स्लीप. कन्क्यूर. रिपीट." पॉल का कहना है कि इस मुहावरे पर उनका कॉपिराइट है.
गौरतलब है कि रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म '83' के प्रमोशन के सिलसिले में वर्ल्ड कप के मैच के दौरान नज़र आए थे. ये फिल्म 1983 में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजय की कहानी को दिखाएगी. फिल्म में रणवीर सिंह उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान रहे कपिल देव की भूमिका में होंगे.