एमिनेम, कार्डी बी और ड्रेक के साथ गाना लेकर आ रहे हैं बादशाह-ओजे, जानिए इंटरनेशनल म्यूजिक प्रोजेक्ट के बारे में
हिपहॉप और रैप म्यूजिक के कलाकार एक ऐसा कारनामा करने जा रहे है जो पूरी दुनिया को झूमने के लिए मजबूर कर देगा. इसके लिए रैपर बादशाह औग ओजे बहुत एमिनेम, कार्डी बी और ड्रेक जैसे मशहूर इंटरनेशनल कलाकारों के साथ काम करते दिखाई देंगे.
हिपहॉप और रैप म्यूजिक के कलाकार एक ऐसा कारनामा करने जा रहे है जो पूरी दुनिया को झूमने के लिए मजबूर कर देगा. खबर है कि म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े इंटरनेशनल सिंगर्स जैसे एमिनेम, कार्डी बी और ड्रेक बहुत जल्द भारतीय रैपर्स के साथ कुछ खास करने वाले हैं. इसकी प्लानिंग शुरू हो चुकी है.
इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर जो जानकारी हमारे हाथ लगी है उसके अनुसार जो गाना इंटरनेशनल और भारतीय सिंगर्स मिलकर बना रहे है ये दुनिया भर में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर आधारित है. सूत्रों के अनुसार, भारत के मशहूर सिंगर बादशाह और ओजे को इस रैप गीत का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है.
ये तो सभी जानते हैं कि बादशाह एक मशूहर भारतीय रैपर हैं जिन्होंने बहुत कम समय में सफलता और लोकप्रियता दोनों का स्वाद चखा है. वह संगीत प्रेमियों को लुभाने के लिए महान रैपिंग कौशल रखते हैं. ऐसे में उनका इंटरनेशनल कलाकारों के साथ इस प्रोजेक्ट से जुड़ना उनके फैंस के लिए खुशखबरी है.
भारत के एक और सिंगर जो अपना जलवा बिखेर रहे हैं वो है बहुत ही प्रतिभाशाली गायक, रैपर और संगीतकार, वे भी इस सहयोग का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित हैं, वे रॉयल मुंडा ओजे हैं. हालांकि ओजे म्यूजिक इंडस्ट्री मे फिलहाल नए हैं और वे अपने प्रशंसकों के लिए अच्छा संगीत बनाने में बिजी हैं. रॉयल मुंडा ओजे ने हाल ही में टी सिरीज़ के माध्यम से अपने नए पंजाबी गाने मुंडा रॉयल है के द्वारा काफ़ी सफलता पाई है.
यह गाना टिक टॉक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया ऐप पर बहुत लोकप्रियता हासिल कर रहा है, जब रॉयल मुंडा से संपर्क किया गया तो ओजे ने कहा कि भले ही उनके पास किसी प्रोजेक्ट के लिए कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं है, लेकिन वह ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. ओजे ने बताया कि वह एमिनेम को अपना आदर्श मानते हैं और उनके साथ कुछ ख़ास करने के लिए उत्सुक हैं. इस लिस्ट में कुछ और प्रतिभाशाली गायक शामिल हैं उन्हें लगता है कि भारतीय स्वाद उस गीत में एक नया दृष्टिकोण जोड़ देगा जिसका उद्देश्य दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन को संबोधित करना है.
जी हां अगर बात करें रॉयल मुंडा ओजे की जो की अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय नाम बन गए हैं. अपने शुरुआती गीतों के बाद उन्हें लगातार संगीत लेबल और फिल्म मेकिंग कंपनियों से कई ऑफर मिल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो उन्हें भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस 13. का हिस्सा बनने के लिए भी आमंत्रित किया गया था.
आपको बता दें कि वह भारतीय रैप संगीत को भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं रखना चाहते हैं, बल्कि इसे एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाना चाहते हैं. OJ के अनुसार, संगीत और विशेष रूप से रैप संगीत समाज में सार्थक परिवर्तन लाने के लिए एक बहुत शक्तिशाली उपकरण हो सकता है. उनका मानना है कि रैपर्स को समाज में जागरूकता और परिवर्तन लाने के लिए सार्थक सामग्री लिखनी चाहिए जो समाज से जुड़ी हो फूहड़ता पर वक़्त बर्बाद नहीं करना चाहिए.
संगीत में नई पीढ़ी और समाज को बदलने की विशेष शक्ति है ऐसे में रैप संगीत से कुछ बेहतर किया जा सकता है तो क्यों न सार्थक सामग्री लिखने पर ध्यान दिया जाए और दुनिया भर के युवाओं को एक नया दृष्टिकोण और दिशा दी जाए.
ये भी पढ़ें:
आखिर किस वजह से खुद को दीपिका पादुकोण का सौतन बता रहे हैं अर्जुन कपूर
रानी मुखर्जी ने हाइड्रोफोबिया के बावजूद 'मर्दानी 2' के लिए की अंडरवाटर शूटिंग, बताया अनुभव
यहां देखिए मनोरंजन जगत की लेटेस्ट खबरें: