एक्सप्लोरर
Advertisement
रैपर बादशाह ने 6.46 करोड़ में खरीदी रोल्स रॉयस कार, कहा- अपना टाइम आ गया
रैप गानों के जरिए अपनी पहचान बना चुके रैपर बादशाह ने रोल्स रॉयस कार खरीदी है. इस कार की कीमत 6.46 करोड़ बताया जा रहा है.
नई दिल्लीः अपने रैप सॉन्ग के जरिए नाम कमा चुके पंजाबी सिंगर व मशहूर रैपर 'बादशाह' ने रोल्स रॉयस कार खरीदी है. फोटो शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा है ''अपना टाइम आ गया.'' बादशाह ने इंस्टाग्राम के जरिए कार का फोटो पोस्ट किया. एनडीटीवी के मुताबिक कार की कीमत 6.46 करोड़ बताया जा रहा है.
बादशाह ने फोटो का कैप्शन लिखा है, ''लंबी सफर की शुरूआत में हमारे परिवार में कार का स्वागत है.'' बादशाह की फैमिली ने इस कार के साथ फोटो भी खिंचवाया है जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
बता दें कि रैपर बादशाह बॉलीवुड फिल्मों में जल्द ही एक्टिंग करते दिखेंगे. उन्होंने कहा था कि वे फिल्म को लेकर बहुत ही घबराए हुए हैं लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और अन्नू कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं. निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रही शिल्पी दासगुप्ता की यह फिल्म एक लाइफ एंटरटेनर है. निर्माता भूषण कुमार और महावीर जैन ने निर्देशक से निर्माता बने मृगदीप सिंह लांबा के साथ अभी तक बिना शीर्षक वाली इस फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. अपने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना बादशाह ने बताया, "मैं बहुत घबराया हुआ हूं. हालांकि अब मैं इसमें कूद चुका हूं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. भूषण जी और मृग दोनों ने मुझे बहुत समझाया कि कैसे ये किरदार मेरे लिए परफेक्ट है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो काफी अनूठी और अलग है." सोनाक्षी सिन्हा से साथ बॉलीवुड में एक्टिंग करियर शुरू करेंगे बादशाह, कहा- मैं बहुत घबराया हुआ हूं ऋषि कपूर ने कैंसर से जीती जंग, भाई रणधीर कपूर और दोस्त राहुल रवैल ने की पुष्टिView this post on InstagramIts been a long journey. Welcome to the family :) @rollsroycecars @rollsroyceindia @rollsroycewraith
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion