Badshah-Isha Rikhi Wedding Rumours: रैपर बादशाह (Badshah) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. बादशाह वो कमाल के रैपर और सिंगर हैं, जो अक्सर अपने गानों की धुन पर लोगों को नचाना बखूबी जानते हैं. मौजूदा समय में बादशाह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा रिखी (Isha Rikhi) की डेट कर रहे हैं. इस बीच रविवार को ये खबर सामने आई कि बादशाह और ईशा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब इस मामले को लेकर बादशाह ने अपनी चु्प्पी तोड़ी है और बताया है क्या वह सच में ईशा रिखी के साथ शादी रचाने वाले हैं या नहीं.
क्या सच में शादी करने जा रहे हैं बादशाह
रविवार को रैपर बादशाह को लेकर बड़ी खबर सामने आई. दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की खबर में ये दावा किया गया कि रैपर बादशाह और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ईशा रिखी अब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं. खबर में बताया गया कि बादशाह और ईशा इस महीने नॉर्थ इंडिया के गुरुद्धारे में शादी के सात फेरे ले सकते हैं. इसके बाद बादशाह और ईशा रिखी का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच अब खुद बादशाह ने अपनी शादी की खबरों पर चु्प्पी तोड़ी है.
बादशाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक स्पेशन नोट पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि- 'डियर मीडिया मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन ये वाकई बहुत बुरा है. जो कोई भी आपको ये बकवास बता रहा है, उससे बेहतर मसाला खोजने की आपको जरूर है.' इस तरह से बादशाह ने अपनी शादी की अफवाहों को खंडन करते हुए इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है.
लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं बादशाह और ईशा
बताया जाता है कि रैपर बादशाह (Badshah) और उनकी लेडी लव ईशा रिखी काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन बादशाह और ईशा का नाम लाइमलाइट का हिस्सा बनता रहता है. ऐसे में ईशा और बादशाह की शादी के अफवाह ने एक पल को तो उनके फैंस को चेहरे पर मुस्कान ला दी होगी. लेकिन ने बादशाह ने सच्चाई बताकर सारी तस्वीर साफ कर दी है.