Rapper Raftaar Manraj Wedding First Photo: म्यूजिक सेंसेशन रफ़्तार और फैशन स्टाइलिस्ट और अभिनेत्री मनराज जवंदा एक ड्रीमी फंक्शन में शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की की पहली शादी की तस्वीरें और वीडियो पहले अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. वहीं तमाम सेलेब्स और फैंस न्यूली वेड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.


रैपर रफ्तार और मनराज की शादी की पहली तस्वीर आई सामने
 रैपर रफ़्तार का रियल नेम दिलिन नायर है. उन्होंने शुक्रवार, 31 जनवरी को अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में मनराज से शादी की. जोड़े की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई है. दरअसल रफ़्तार और मनराज की शादी की तस्वीरे फैंस ने एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट की है. शानदार ट्रेडिशनल आउटफिट में सजे इस जोड़े ने साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी की. तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे को निहारते हुए और ब्लश करते दिख रहे हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में रफ्तार अपनी दुल्हन मनराज के गले में मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. 


 



 






रफ्तार और मनराज की हल्दी फंक्शन की वीडियो हो रही वायरल
रफ़्तार और मनराज की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अपने हल्दी फंक्शन की वायरल हो रही एक वीडियो कपल येलो और व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहा है.  इस दौरान दूल्हे मियां रफ्तार ने अपने दोस्तों को भी खूब हल्दी लगाई.


 






संगीत फंक्शन में अपनी दुल्हन संग खूब डांस करते दिखे रफ्तार
रफ्तार की संगीत नाइट की वीडियो भी सामने आई है जिसमें वे अपनी दुल्हन संग मनोज बाजपेयी की फिल्म के गाने सपनों में मिलती है पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान रफ्तार फ्लोरल प्रिंट का कुर्ता पहने नजर आए. वहीं उनकी दुल्हनिया मनराज ने मल्टीकलर का लहंगा पहना हुआ था.


 






रफ्तार की मनराज संग है दूसरी शादी
बता दें कि रफ़्तार की मनराज संग दूसरी शादी है. इससे पहले रैपर ने कोमल वोहरा संग शादी की थी. रफ़्तार ने शादी के छह साल बाद 2020 में अपनी एक्स वाइफ कोमल से तलाक के लिए अर्जी दी थी. हालांकि, तलाक जून 2022 में हुआ. ये जोड़ी  पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2016 में शादी के बंधन में बंधी थी. 


ये भी पढ़ें: हाथ की टूटी हड्डी, पैर में हुआ फ्रैक्चर, सलमान खान की मुंहबोली बहन का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, अस्पताल से शेयर की तस्वीरें