इस पंजाबी एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने हैं Rapper Badshah, एक साल से कर रहे हैं डेट!
रैपर-सिंगर बादशाह अब सिंगल नहीं रहे हैं. वे एक पंजाबी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. फिलहाल दोनों की लव लाइफ काफी अच्छी चल रही है. चलिए जानते हैं रैपर की गर्लफेंड कौन हैं.
![इस पंजाबी एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने हैं Rapper Badshah, एक साल से कर रहे हैं डेट! Rapper singer Badshah is dating a punjabi actress Isha Rikhi इस पंजाबी एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने हैं Rapper Badshah, एक साल से कर रहे हैं डेट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/fa5e48188517879e0a283d946719e5921665546824428209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badshah Relationship: पॉपुलर रैपर-सिंगर बादशाह (Badshah) हाल ही में वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आए थे. इस शो में सवाल-जवाब सेशन के दौरान, बादशाह ने करण जौहर के सामने खुद का स्टेट्स 'सिंगल' बताया था. वहीं बादशाह के खुद को सिंगल बताए जाने पर KJo ने भी मस्ती करते हुए उनके मिंगल होने की कोशिश की. उन्होंने बैड बॉय बादशाह को ग्रुप की सिंगल वुमेन सीमा सजदेह के साथ फिक्स करने की शरारत की लेकिन बादशाह की तरफ से रिस्पॉन्स ठंडा ही रहा. वैसे सिंगर-रैपर के शो में सिंगल रहने की बड़ी वजह है.
बादशाह किसे कर रहे हैं डेट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह जिनका रियल नेम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है वो अब अब सिंगल नहीं हैं. हालांकि वह पर्सनल लाइफ को लो प्रोफाइल रखना ही पसंद करते हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह की लाइफ से जुड़ी एक अहम डिटेल मिली है. दरअसल मिस्टर रैपर चंडीगढ़ की पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं.
बादशाह की अपनी लव लाइफ से कहां हुई थी मुलाकात
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह ने बताया, "एक साल से रैपर एक पंजाबी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. बादशाह की अपनी लव लाइफ ईशा रिखी से कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मुलाकात हुई थी. पार्टी के दौरान दोनों की आंखे चार हुई और बातचीत के दौरान को पता चला कि उनका फिल्मों और म्यूजिक का सेम टेस्ट है और जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि दोनो लव बर्ड्स धीरे-धीरे रिश्ते में आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन इन सबके बीच बादशाह और ईशा ने अपने रिश्ते के बारे में फैमिलीज को भी बता दिया है और हर कोई इससे खुश है.
कौन हैं बादशाह की एक्स वाइफ
बादशाह की एक्स वाइफ जैस्मीन की बात करें तो 2019 में उनकी शादी में खटास आ गई और लॉकडाउन ने सिचुएशन को और खराब कर दिया. बादशाह और जैस्मीन ने 2017 में अपनी बेटी जेसी ग्रेस मसीह सिंह का वेलकम किया था. वहीं जैस्मीन अपनी बेटी जेसी के साथ अब लंदन में शिफ्ट हो चुकी हैं वहीं बादशाह की चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई के बीच शफलिंग जारी रहती है.
ये भी पढ़ें
क्या दूसरी बार पापा बनने वाले हैं एक्टर मोहित मलिक? पत्नी अदिति की प्रेग्नेंसी पर खुलकर बोले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)