Bigg Boss OTT के बाद Raqesh Bapat की खुली किस्मत, 7 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी, निभाएंगे ये किरदार
राकेश बापट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पर बात की और ये बताया कि वो जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वो राजन शाही (Rajan Shahi) के नए शो में दिखाई देंगे.
![Bigg Boss OTT के बाद Raqesh Bapat की खुली किस्मत, 7 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी, निभाएंगे ये किरदार Raqesh Bapat return to the small screen after 7 years, share screen with shaheer sheikh Bigg Boss OTT के बाद Raqesh Bapat की खुली किस्मत, 7 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी, निभाएंगे ये किरदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/7c0f839d820e98acc2e4feb1270605b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raqesh Bapat return to Television after 7 Years: काफी समय से बड़े और छोटे पर्दे से नदारद राकेश बापट (Raqesh Bapat) के लिए 2021 काफी लकी भी रहा और खास भी. इस साल वो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आए जहां उनके शांत स्वभाव को काफी पसंद किया गया. इस शो में नजर आने के बाद अब राकेश बापट (Raqesh bapat) की किस्मत भी खुल गई है. कई सालों से स्क्रीन से दूर राकेश अब छोटे पर्दे पर फिर से नजर आने वाले हैं. उन्हें एक डेली सोप में महत्वपूर्ण किरदार ऑफर हुआ है जिसमें राकेश अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
राकेश बापट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पर बात की और ये बताया कि वो जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वो राजन शाही (Rajan Shahi) के नए शो में दिखाई देंगे. और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) संग स्क्रीन शेयर करेंगे. शाहीर उनके छोटे भाई के रोल में नजर आएंगे. इस शो को लेकर राकेश बापट ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन उन्होंने बताया कि वो एक शानदार प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं. राजन शाही के साथ उन्होंने पहले भी काम किया है. चूंकि उन्हें उनके साथ काम करना पसंद है इसलिए वो अब वापसी के लिए तैयार है.
आखिरी बार दिखे थे ‘कुबूल है’ में
वैसे आपको बता दें कि राकेश बापट (Raqesh Bapat) आखिरी बार कुबूल है सीरियल में नजर आए थे. जो काफी पॉपुलर हुआ और इस शो में उन्हें काफी पसंद भी किया गया था. इस शो के बाद वो छोटे पर्दे पर दिखे तो सही लेकिन बहुत कम समय के लिए. 2021 में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया जहां वो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) संग अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहे. कुछ समय के लिए वो बिग बॉस 15 में भी नजर आए थे. लेकिन अब उनके हाथ एक बड़े सीरियल का प्रोजेक्ट है जिसमें वो दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे. वैसे राकेश बापट (Raqesh Bapat) टीवी सीरियल्स ही नहीं तुम बिन, कुछ दिल ने कहा, कोई मेरे दिल में है जैसी कई फिल्मो में भी नजर आ चुके हैं.
Neha Dhupia Son Name: नेहा धूपिया ने जगजाहिर किया बेटे का नाम, बताया क्यों है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)