Rasha Thadani-Aman Devgan Debut Film Title: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब अपनी मां के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही हैं. राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लंबे समय से चर्चा थी. वहीं अब उनकी पहली फिल्म का टाइटल आखिरकार अनाउंस हो गया है. इस फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन दिखाई देंगे. राशा की तरह अमन भी इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं.


अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म का टाइटल पोस्टर शेयर किया है. फिल्म का नाम 'आजाद' है और खास बात ये है कि अजय देवगन भी इसमें खास रोल निभाने वाले हैं. 'आजाद' एक एडवेंचर फिल्म है जिसे अभिषेक कपूर डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. अभिषेक कपूर काई पो चे, केदारनाथ, रॉक ऑन और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्मों के लिए मशहूर. वहीं रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर 'आजाद' के प्रोड्यूसर हैं. 






दिवाली पर रिलीज होगा टीजर, जानें फिल्म की रिलीज डेट
राशा थडानी और अमन देवगन स्टारर फिल्म 'आजाद' की पहला टीजर दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्मों 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के साथ सिनेमाघरों में देखा जाएगा. इसकी जानकारी खुद अजय देवगन ने दी है. वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि अभी मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है.


'कहानी यारी की. कहानी वफादारी की'
अजय देवगन ने 'आजाद' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- 'कहानी यारी की. कहानी वफादारी की. कहानी 'आजाद' की! 'आजाद' टीजर का प्रीमियर इस दिवाली खास तौर पर सिनेमाघरों में हो रहा है. जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में बड़े स्क्रीन का रोमांच आ रहा है!'


ये भी पढ़ें: 'कंगुवा' एडिटर निशाद यूसुफ की मौत, फिल्म की रिलीज से पहले घर में मिली लाश, सूर्या ने जताया शोक