बिग बॉस 13 के मंच पर आई वह चुलबुल सी मुस्कान वाली शहनाज गिल आज टीवी और बॉलीवुड जगत का जाना माना नाम बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर हर एक दिन शहनाज का नाम ट्रेंड होता नजर आता है. उनकी कामयाबी और शोहरत के किस्से दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. जिस शहनाज को एक दफा उसके कपड़ों को लेकर ताने मिला करते थे अब वही शहनाज बड़े-बड़े डिजाइनर फोटोग्राफर के साथ शूट करती नजर आती है. आपको याद होगा बिग बॉस 13 के मंच पर रश्मि देसाई और शहनाज गिल के बीच एक जंग छिड़ी नजर आई थी.
इस जुबानी जंग में रश्मि ने शहनाज पर कई आरोप लगाए थे. और कहा था कि वह उनके डिजाइनर कपड़े इस्तेमाल करती रहती है और खुद इन डिजाइनर कपड़ों को अफोर्ड नहीं कर सकती हैं. इस बात को सुन शहनाज को काफी दुख पहुंचा था. उन्होंने रो-रो कर अपनी आंखें सुजा ली थी. इस वक्त सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को सहारा देते हुए कहा था कि वह 1 दिन इन सबसे आगे निकल जाएंगी और इन्हें इस बात की खबर भी नहीं लगेगी.
सिद्धार्थ शुक्ला की यह बात अब सच होती नजर आ रही है. शहनाज कौर गिल के आगे पीछे बड़े-बड़े डिजाइनर्स की लाइन लगी रहती है. बिग बॉस के मंच पर जब शहनाज गिल को बुलाया गया तो एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहने एंट्री मारी थी. वहीं इन दिनों शहनाज लगातार अपने शूट बॉलीवुड के टॉप फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी से करवा रही हैं.
आप खुद देख सकते हैं, जिस शहनाज को नेशनल टीवी पर रश्मि देसाई ने उनके कपड़ों के लिए ताना मारा था अब वही शहनाज अपनी कामयाबी से सब को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जिन डिजाइनर्स के कपड़े पहनने के लिए बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस तरसा करती हैं. वह कपड़े शहनाज की झोली में आते जा रहे हैं. तो वहीं डब्बू रत्नानी जैसे टॉप फोटोग्राफर भी शहनाज की सूरत को अपने कैमरे में कैद करने के लिए हमेशा बेकरार बैठे रहते हैं.
श्रुति हासन और शांतनु हजारिका ने कर ली है शादी, बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा
Amrita Sing ने जब गाया था Saif Ali Khan के लिए रोमांटिक गाना, ऐसा था छोटे नवाब का रिएक्शन