Rashid Khan Demise: संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का हुआ निधन, 55 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Rashid Khan Demise: मशहूर संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को 55 साल की उम्र में निधन हो गया. हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था.
Rashid Khan Demise: दिग्गज संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने 55 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उस्ताद राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके लिए कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
जिस अस्पताल में उस्ताद राशिद खान का इलाज चल रहा था वहां के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे. दोपहर करीब 3:45 बजे उनका निधन हो गया.'
सीएम ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक
उस्ताद राशिद खान के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा, 'यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं बहुत दुखी हूं. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे.'
Music maestro Ustad Rashid Khan passes away
— ANI Digital (@ani_digital) January 9, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/VhgxcFexJs#UstadRashidKhan #RashidKhan #Music #Death pic.twitter.com/qkSkScunrY
तबीयत में धीरे-धीरे हो रहा था सुधार
पिछले महीने सेरेब्रल अटैक आने के बाद उस्ताद राशिद खान की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. उन्होंने शुरुआत में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज कराया. फिर बाद में उन्होंने कोलकाता के एक हॉस्पिटल में अपना इलाज जारी रखने का विकल्प चुना. करीबी सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने निजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी हालत ठीक हो रही थी.
11 साल की उम्र में पहली बार दी मंचीय प्रस्तुति
उत्तर प्रदेश के बदायूं में जन्मे राशिद खान उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे. अपना शुरुआती ट्रेनिंग नाना उस्ताद निसार हुसैन खान (1909-1993) से लिया था. राशिद खान उस्ताद रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे. 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली मंचीय प्रस्तुति दी थी.
उस्ताद राशिद खान ने इन फिल्मों के गानों को दी आवाज
उस्ताद राशिद खान ने शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' के लिए' आओगे जब तुम' बंदिश को अपनी आवाज से सजाया था, जो काफी पॉपुलर हुई थी. इसके अलावा 'माय नेम इज खान', 'राज 3', 'मंटो' और 'शादी में जरूर आना' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था.
यह भी पढ़ें- 'मेरे पास कपड़े नहीं हैं...', अवॉर्ड शो का इनविटेशन मिलने पर Vijay Sethupathi ने कही थी ये बात, मजेदार है किस्सा