बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के लिए ट्रेनिंग और तैयारी का है. तापसी पन्नू ने आज फिल्म के लिए आखिरी एथलिटिक्स ट्रेनिंग को पूरा कर लिया है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्होंने ये वीडियो फैंस के साथ शेयर किया और फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जताई है.


तापसी पन्नू ने इस वीडियो में रनिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. वह काफी भारी वर्कआउट करती हुईं नजर आ रही हैं. वह पानी से भरे टब में दौड़ते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह अपने ट्रेनिंग एक्सपीरिएंस को भी फैंस के साथ शेयर किया. वीडियो में वह कहती हैं,"यह बहुत ही दर्दनाक रहा. शूट के तीसरे दिन... मुझे लगा कि मेरा शरीर इसे और नहीं झेल पाएगा."


यहां देखिए तापसी पन्नू का वीडियो-


जिम में की कड़ी मेहनत

वीडियो में वह आगे कहती हैं,"मैं और नहीं भाग सकती थी. मैंने कुछ वक्त के लिए शूटिंग को रोक दिया, सिर्फ चलने लायक थी. इस फिल्म के लिए, जिम में काफी मेहनत करनी पड़ी और जिम में बहुत ज्यादा पसीना बहाया." इसके अलावा, वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"रश्मी रॉकेट के लिए मैंने अपनी एथलिटिक्स की आखिरी ट्रेनिंग पूरी कर ली है."


पूरी जर्नी कल आएगी


तापसी आगे लिखती हैं,"यह रही जर्नी जिसे मैं आपके साथ शेयर करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थी. या इसकी कुछ झलकियां भी हैं. अगर ये आपको क्युरियस बनाती हैं तो ये ट्रांसफोर्मेशन सफल होगा. पूरी जर्नी कल आएगी. " हाल ही में उन्होंने बताया था कि वो किस तरह इस फिल्म के लिए कड़े डाइट प्लान को फॉलो कर रही हैं तो वही अब उन्होंने एक फोटो शेयर कर बता दिया है कि वो फिल्म के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली हैं.





ये भी पढ़ें-


Drugs Case: NCB के सामने आज पेश नहीं होंगे अर्जुन रामपाल, अधिकारियों से मांगा 22 दिसंबर तक का समय


जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए वर्कशॉप का आयोजन करेंगे इम्तियाज अली, बोले-यहां के लोगों में है बेमिसाल क्रिएटिव स्किल्स