Rashmi Rocket: तापसी पन्नू ने फैंस को दिखाई 'रश्मि रॉकेट' की एक और झलक, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बातें
तापसी पन्नू ने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह एथिलिटिक्स आउटफिट में है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"फिनिश मार्क के आधे रास्ते पर. भागते पैरों से लेकर पैर हिलाने तक... म्यूजिक को रोल किया और... हालो गरबो करवा."
![Rashmi Rocket: तापसी पन्नू ने फैंस को दिखाई 'रश्मि रॉकेट' की एक और झलक, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बातें Rashmi Rocket Taapsee Pannu Shared glimpse of forthcoming movie Rashmi Rocket: तापसी पन्नू ने फैंस को दिखाई 'रश्मि रॉकेट' की एक और झलक, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27200452/Rashmi-Rocket.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह एथलिटिक्स वाले आउटफिट बॉक्सर और स्पोर्ट बनियान में है. यह उनकी अपकमिंग फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की एक झलक है. इसमें वह काफी खुश दिखाई दे रही हैं. ये तस्वीर दौड़ते वक्त की है. उनका एक हाथ उठा हुआ है. उन्होंने एक अंगुली ऊपर की तरफ खड़ी की है, जिसका इशारा नंबर वन का है.
तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट की तैयारियों में जुटी हैं. हाल ही में उन्होंने एथिलिटिक्स की ट्रेनिंग पूरी की थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की. आज उन्होंने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"फिनिश मार्क के आधे रास्ते पर. भागते पैरों से लेकर पैर हिलाने तक... म्यूजिक को रोल किया और... हालो गरबो करवा." इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ 'रश्मि रॉकेट' लिखा.
यहां देखिए तापसी पन्नू का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
झारखंड का शूटिंग शेड्यूल पूरा
तापसी पन्नू ने हाल ही में झारखंड का शूटिंग शेड्यूल और एथिलिटिक्स की ट्रेनिंग को पूरा किया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद तापसी ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था. इस वीडियो में तापसी रनिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. वह काफी भारी वर्कआउट करती हुईं नजर आ रही हैं. वह पानी से भरे टब में दौड़ते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह अपने ट्रेनिंग एक्सपीरिएंस को भी फैंस के साथ शेयर किया.
यहां देखिए तापसी की कड़ी मेहनत का वीडियो-
View this post on Instagram
जिम में की कड़ी मेहनत तापसी पन्नू वीडियो में कहती हैं,"यह बहुत ही दर्दनाक रहा. शूट के तीसरे दिन... मुझे लगा कि मेरा शरीर इसे और नहीं झेल पाएगा. मैं और नहीं भाग सकती थी. मैंने कुछ वक्त के लिए शूटिंग को रोक दिया, सिर्फ चलने लायक थी. इस फिल्म के लिए, जिम में काफी मेहनत करनी पड़ी और जिम में बहुत ज्यादा पसीना बहाया." इसके अलावा, वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"रश्मी रॉकेट के लिए मैंने अपनी एथलिटिक्स की आखिरी ट्रेनिंग पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें-
सलमान खान के फिट होने का राज क्या है, आखिर क्यों लुक्स और बॉडी के दीवाने हैं उनके फैन्स
HAPPY BIRTHDAY SALMAN KHAN: वो मामूली सी चीजें, जिन्हें पहनकर सलमान खान ने स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)