अमिताभ बच्चन संग ऐसा रहा रश्मिका मंदाना का पहला एनकाउंटर, बोलीं- इतने बड़े स्टार होकर भी...
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन संग काम करना हर किसी के किस्मत में नहीं होता, लेकिन साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द बिग बी संग बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. ऐसे में उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है.
साउथ इंडियन फिल्म की फेमस एक्ट्रेस और नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा: द राइस (Pushpa: The Rise) को लेकर काफी सुर्खियों में चल रही हैं.
इस फिल्म की सफलता के साथ ही एक्ट्रेस की भी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. साउथ में तहलका मचाने के बाद अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं. जल्द ही उन्हें मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा जाएगा, जिन्हें लेकर एक्ट्रेस ने अपना अनुभव साझा किया है.
दरअसल, साउथ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. जल्द ही वह बिग बी के साथ फिल्म 'गुड बाय' (Good Bye) में नजर आएंगी. ऐसे में एक बातचीत के दौरान बिग बी संग अपने पहले एनकाउंटर को उन्होंने साझा किया है.
View this post on Instagram
उन्होंने बताया, जब मैं पहली बार सर से मिली थी, उस दिन मेरा कोई शूट नहीं था, लेकिन अगले दिन हम साथ में शूटिंग कर रहे थे. इसलिए मैं सिर्फ अपना परिचय देना चाहती थी और उनके साथ कुछ समय बिताना चाहती थी. इसलिए मैंने उनके शॉट के पूरा होने का इंतजार किया और फिर मैं उनके पास गई और अपना परिचय दिया. जिस किरदार को मैं फिल्म में निभाऊंगी, उसी नाम से मैंने उन्हें अपना परिचय दिया. उनके साथ पहली बार काम करने को लेकर मैंने अपनी एक्साइटमेंट दिखाई.'
रश्मिका बताती हैं कि अमिताभ बच्चन संग उनकी पहली मीटिंग काफी क्यूट थी. इस दौरान बिग बी ने बिना कुछ बोले सिर्फ स्माइल किया. रश्मिका के मुताबिक, इतने बड़े लीजेंड होने के बाद भी बिग बी ने शूटिंग के दौरान किसी को असहज महसूस नहीं होने दिया. बताते चलें कि, रश्मिका फिल्म गुड बाय से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के ऑपोजिट फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: जब Sara Ali Khan को मां अमृता और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की वजह से स्कूल में झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी
ये भी पढ़ें: कपड़ों पर भद्दे कमेंट करने वालों को Malaika Arora ने दिया जवाब 'मैं पागल नहीं हूं, मुझे पता है मुझे क्या पहनना है'