Goodbye Box Office Prediction: साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बॉलीवुड में कदम रख लिया है. आज उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुडबाय(Goodbye) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रश्मिका के बॉलीवुड डेब्यू का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. पुष्पा के बाद से रश्मिका की फैन फॉलोइंग डबल हो गई है. रश्मिका को अपनी पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने का मौका मिला है. गुडबाय एक फैमिली ड्रामा है जिसमें रश्मिका बिग बी की बेटी के किरदार में नजर आईं हैं. ट्रेलर और गाने काफी पसंद किए गए हैं. जिसके बाद से फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं.  आइए आपको बताते हैं फिल्म पहले दिन कितना बिजनेस कर सकती है.


गुडबाय में रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन के साथ नीना गुप्ता, पवेल गुलाटी, एली अवराम समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में परिवार के किसी सदस्य के चले जाने के बाद के इमोशन्स दिखाए गए हैं. कैसे सभी लोग उन्हें आखिरी गुडबाय कहते हैं. अमिताभ बच्चन की फैमिली ड्रामा पीकू को भी बहुत पसंद किया गया था. अब गुडबाय से भी वैसी ही उम्मीद की जा रही है.


पहले दिन कर सकती है इतना बिजनेस
रश्मिका मंदाना गुडबाय का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक गुडबाय पहल दिन करीब 2 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. बाकी ऑडियन्स के रिव्यू से कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा ये उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है.


हिंदुस्तानी भाऊ ने की बायकॉट की मांग
हिन्दुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. करीब साढ़े 11 मिनट के इस वीडियो में भाऊ ने एक ओर जहां भारतीय सेना का खूब सम्मान किया तो दूसरी ओर एकता कपूर को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने वीडियो में कहा- 'आज से दो साल पहले 'एक था कबूतर' ने ऑल्टबालाजी में ट्रिपल एक्स एक सीरीज बनाई थी. इस में हमारी इंडियन आर्मी, उनकी यूनिफॉर्म और उनके परिवार को बदनाम किया गया था. तब मैंने आवाज उठाई थी और पूरे हिन्दुस्तान ने सपोर्ट किया था. एकता को कहा गया था कि माफी मांगो. जो वर्दी आर्मी वाला पहनकर हमारे लिए गोली खाता है, उसको बदनाम किया. मुझे पैसों से खरीदने की कोशिश हुई, मुझे धमकी आई, दबाव आया. मेरे लिए इंडियन आर्मी से बढ़कर पैसा नहीं और रही बात पावर की तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. आज ये कहना है कि आपका भी फर्ज बनता है कि इसकी फिल्म 'गुडबाय' को बायकॉट करना है.'


ये भी पढ़ें: Arun Bali Filmography: 'सौगंध' से अरुण बाली ने रखा था बॉलीवुड में कदम, आमिर-शाहरुख सभी के साथ कर चुके हैं काम


Prabhas And Om Raut: 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत से नाराज हैं प्रभास? दोनों का ये वीडियो हो रहा वायरल