Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तीन महीने तक सीखा सिलाई मशीन चलाना, रश्मिका मंदाना ने फिल्म के लिए ली ये खास ट्रेनिंग
Rashmika Mandanna Sidharth Malhotra Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना ने 'मिशन मजनू' में अपने-अपने किरदार को निभाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ली है.
Rashmika Mandanna Sidharth Malhotra Mission Majnu: रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 1970 के दशक पर सेट की गई है. इसकी शूटिंग से पहले दोनों सितारों अपने-अपने किरदारों के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म के प्रोड्यूसर अमर बुटाला ने बताया कि 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ टेलर के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, रश्मिका मंदाना ब्लाइंड लड़की का रोल निभा रही हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सीखा सिलाई मशीन चलाना
मिशन मजनू फिल्म के प्रोड्यूसर अमर बुटाला ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में बताया, 'सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में टेलर का किरदार निभा रहे हैं. 70 के दशक में सिलाई मशीन काफी अलग होती थी, जो आजकल की मशीनों से काफी अलग है. उन्होंने तीन महीने की ट्रेनिंग ली है, जिसमें उन्होंने पैरों से सिलाई मशीन चलाना, सुई में धागा डालना और बटन सिलने जैसे काम सीखे हैं. एक टेलर अपनी पुरानी सिलाई मशीन लेकर सिद्धार्थ के घर जाता था और उन्हें सिखाता था.'
रश्मिका मंदाना ने भी ली ये खास ट्रनिंग
प्रोड्यूसर ने आगे बताया, 'रश्मिका मंदाना फिल्म में एक ब्लाइंड लड़की बनी है. उन्होंने मिशन मजनू में अपना किरदार निभाने से पहले मुंबई में 2 हफ्ते तक इसकी ट्रेनिंग ली है ताकि फिल्म में उनका किरदार ऑथेंटिक लगे'.
रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्क फ्रंट
बता दें कि फिल्म मिशन मजनू का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है, जो 19 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 'मिशन मजनू' रश्मिका मंदाना की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले रश्मिका मंदाना गुडबाय मूवी में नजर आ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था. वहीं, 'मिशन मजनू' के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं.