Rashmika Mandanna Unknown Facts: अपने प्यारे से मुखड़े पर जब वह क्यूट सी मुस्कराहट के साथ फिल्मी पर्दे पर हीरो को देखती हैं तो थिएटर में बैठे लोगों का दिल बाग-बाग हो जाता है. आज हम दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक ऐसी अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, जिन्हें देखकर देश का हर शख्स बस एक ही बात कहता है कि उनकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिए, हम होश में आ ही रहे थे कि वह फिर मुस्कुरा दिए.' दरअसल, हम बात कर रहे हैं पूरे देश को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की. पुष्पा में अल्लू अर्जुन को एक झलक दिखाकर अपने इश्क में पागल बनाने वाली रश्मिका बेशक नेशनल क्रश के नाम से जानी जाती हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनके दिल का राजा आखिर कौन है? यह अभी तक पता नहीं लग पाया है.
अभिनय को बनाया अपना हमसफर
5 अप्रैल 1996 में कर्नाटक के विराजपेट में जन्मी रश्मिका मंदाना ने सिनेमा की दुनिया में महज 20 साल की उम्र में कदम रख दिया था. अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रश्मिका ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह एक्टिंग को करियर चुनकर महज 25 साल की उम्र में 'नेशनल क्रश' बन जाएंगी. इंग्लिश लिटरेचर, साइकोलॉजी और जर्नलिज्म से बैचलर्स करने वाली अभिनेत्री ने यूं तो पढ़ाई में अव्वल नंबर लिए, लेकिन जब करियर की बात आई तो उन्होंने अभिनय को अपना हमसफर चुन लिया. दरअसल, रश्मिका ने राष्ट्रीय स्तर की फैशन प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी, जिसके बाद उनकी किस्मत चमकी और कन्नड़ फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें संपर्क किया था.
जब पहली ही फिल्म से करियर को मिले पंख
रश्मिका ने साल 2016 में आई फिल्म 'किरिक पार्टी' से दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की. पहली ही फिल्म से रश्मिका ने अपने हुस्न और मुस्कान का ऐसा जलवा बिखेरा कि उनके लिए तारीफों की लाइन लग गई. बस फिर क्या था अभिनेत्री ने एक के बाद एक फिल्में साइन करके रश्मिका से पूरे देश की 'श्रीवल्ली' बनने तक का सफर कुछ ही वर्षों में तय कर लिया. अपने करियर में आजाद पंछी की तरह तेज रफ्तार से उड़ने वाली रश्मिका की निजी जिंदगी की गाड़ी भी उतनी ही तेजी से आगे बढ़ी है. रील लाइफ में हीरो से लेकर देश के करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली 'श्रीवल्ली' की रियल लाइफ भी बेहद रंगीन रही है.
रक्षित के एक्जिट से मिस्टर राइट की एंट्री तक
रश्मिका मंदाना यूं तो 'नेशनल क्रश' हैं, लेकिन उनकी जिंदगी का पहला क्रश उनकी डेब्यू फिल्म में साथ काम करने वाले अभिनेता रक्षित शेट्टी थे. 'किरिक पार्टी' में काम करते-करते एक-दूसरे को दिल दे बैठे रक्षित और रश्मिका काफी सीरियस थे, जिसकी वजह से उन्होंने सगाई करने जैसा जरूरी कदम उठाया. हालांकि, कुछ ही समय बाद दोनों के बीच खटपट होने लगी और साल 2018 में रश्मिका-रक्षित ने रिश्ता खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया. कहते हैं न 'एक बार ही किया तो यारों प्यार क्या किया...प्यार होता कई बार है..' रक्षित के जाने के बाद रश्मिका की जिंदगी में एंट्री हुई विजय देवरकोंडा की. साल 2018 के दौरान फिल्म 'गीता गोविंदम' में अपनी केमिस्ट्री से ऑनस्क्रीन धमाल मचाने वाले विजय देवरकोंडा और रश्मिका को रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को देखकर 'कुछ-कुछ होता' था. लेकिन दोनों ने रिश्ता कभी कबूल नहीं किया.
इस हीरो की एंट्री से मची खलबली
पहली फिल्म से ही अफेयर की खबरों को हवा देने का काम अगले साल दोनों की दूसरी फिल्म 'डियर कॉमरेड' ने किया. एक बार फिर दोनों की कमाल की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ ही एक-दूसरे का दिल जीतने में भी मदद की. दोनों फिल्मों के बाद रश्मिका और विजय को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाने लगा. कभी वेकेशन्स तो कभी डिनर डेट्स एंजॉय करते इस कपल ने कभी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते को दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं बताया. हालांकि, इन दिनों पुष्पा की 'श्रीवल्ली' का नाम विजय देवरकोंडा को छोड़ किसी और के साथ जोड़ा जा रहा है. यह और कोई नहीं बल्कि साउथ के जाने-माने कलाकार बेलमकोंडा साई श्रीनिवास हैं. दोनों के अफेयर की खबरों ने तब जोर पकड़ा, जब उन्हें एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐसे में अब पता लगा पाना बेहद मुश्किल है कि आखिर 'श्रीवल्ली' के दिल राजा कौन है.
जापान में 7 महीने से टिकट विंडो पर धमाल मचा रही है RRR, अब दर्ज किया ये नया रिकॉर्ड