Rashmika Mandanna Net Worth: करोड़ों का घर और लग्जरी गाड़ियां, रश्मिका के पास इतना पैसा कि उड़ जाएंगे होश
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना देश की जानी-मानी अदाकारा हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है. साउथ के अलावा वह नॉर्थ में भी काफी मशहूर हैं.
Rashmika Mandanna Unknown Facts: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता है. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से वह लाखों दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग न सिर्फ दक्षिण में है, बल्कि बड़ी तादाद में उनके प्रशंसक हिंदी पट्टी में भी मौजूद हैं. अपने फिल्म करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको एक्ट्रेस की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं.
इतनी संपत्ति की हैं मालकिन
फिल्म 'पुष्पा' में गरीब लड़की का किरदार निभाने वाली रश्मिका असल में राजकुमारी जैसी जिंदगी जीती हैं. वह करोड़ों की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 45 करोड़ से अधिक है. इसके साथ ही वह हर महीने 40 लाख रुपये तक की कमाई भी करती हैं. एक्ट्रेस की आय का मुख्य जरिया एक्टिंग, परफॉर्मेंस, मॉडलिंग और विज्ञापन हैं. इनसे वह एक साल में पांच करोड़ से ज्यादा कमाई करती हैं. इसके अलावा फिल्मों में काम करने के लिए वह मोटी फीस वसूलती हैं. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस एक प्रोजेक्ट के लिए चार करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
करोड़ों का है घर
रश्मिका आलीशान घर में रहती हैं. उनके पास अलग-अलग जगहों पर कई महंगे घर हैं. कर्नाटक में वह एक लग्जरी घर में अपने परिवार के साथ रहती हैं, जिसकी कीमत आठ करोड़ के आसपास बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास हैदराबाद और मुंबई में घर हैं, जो हर सुख सुविधाओं से लैस हैं.
महंगी गाड़ियों का है शौक
रश्मिका महंगी गाड़ियों का भी शौक रखती हैं. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. एक्ट्रेस के पास एक करोड़ की कीमत वाली मर्सिडीज सी क्लास, 60 लाख रुपये की ऑडी क्यू 3 और रेंज रोवर जैसी शानदार कारें हैं. इसके अलावा रश्मिका महंगे हैंडबैग कैरी करने के लिए भी मशहूर हैं. उनका एक बैग लगभग तीन लाख रुपये का है.
इन फिल्मों में आएंगी नजर
उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से शुरुआत की थी. बड़े पर्दे पर उनकी जोड़ी विजय देवरकोंडा के साथ खूब जमी. दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं. साउथ के अलावा अब वह हिंदी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' में भी नजर आ चुकी हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इसका निर्देशन कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं. वहीं, उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: जापान में 7 महीने से टिकट विंडो पर धमाल मचा रही है RRR, अब दर्ज किया ये नया रिकॉर्ड