Rashmika Mandanna Trolls: 'साउथ इंडस्ट्री को नीचा दिखाना शुरू कर देगी...', रश्मिका मंदाना को क्यों ट्रोल कर रहे यूजर्स, जानिए पूरा मामला
Rashmika Mandanna Trolls: रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के गानों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
Rashmika Mandanna Trolls: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी नई फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) को लेकर सुर्खियों में है. इसकी रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ मूवी का प्रमोशन शुरू कर दिया है. हाल ही में मिशन मजनू के गाने के लॉन्च इवेंट के दौरान रश्मिका ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के गानों की तुलना करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे लोग भड़क गए. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर रश्मिका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
साउथ और बॉलीवुड गानों को लेकर रश्मिका मंदाना ने क्या कहा?
रश्मिका मंदाना ने 'मिशन मजनू' के गाने रब्बा जांदा के लॉन्च के दौरान कहा कि मैं बॉलीवुड रोमांटिक गाने बहुत पसंद करती थी. मेरे बड़े होने के दौरान रोमांटिक सॉन्ग्स का मतलब बॉलीवुड नंबर्स होते थे. साउथ में मास मसाला, आइटम नंबर और डांस नंबर होते हैं. यह मेरा पहला बॉलीवुड रोमांटिक गाना है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि ये बहुत अच्छा है.
After #RashmikaMandanna Got Chance To Act In Bollywood, Now She Is Blaming And Downgrading Our South Industry! She Did The Same Thing To #Kannada Industry When She Got Offer In #TFI. What An Woman🙏🤮
— Box Office - South India (@BoSouthIndia) December 28, 2022
Moral: Once A Cheater, Always A Cheater!#Yash19 #Kichcha46 #Salaar #RRR2 pic.twitter.com/tCqzARPR7X
WTF south only item and masala songs ah 🙏🤦
— Stan RSY ʸᵃˢʰ¹⁹ (@rsy_stan) December 28, 2022
रश्मिका मंदाना को यूजर्स कर रहे ट्रोल
रश्मिका के इस स्टेटमेंट से कुछ लोग सहमत है कि बॉलीवुड में अच्छे रोमांटिक गाने होते हैं, लेकिन कुछ लोगों की ये बात ठीक नहीं लगी कि साउथ फिल्मों में सिर्फ मास मसाला, आइटम नंबर्स और डांस नंबर्स होते हैं. साउथ फिल्मों के गानों को लेकर रश्मिका मंदाना के इस बयान पर यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
In south romantic songs next level in all lang .. one best example in telugu all heros best romantic songs Kalyan,Mahesh , Rc , Ntr all have best romantic songs
— パワン・カリヤン (@ButtonCm) December 28, 2022
रश्मिका मंदाना पर भड़के लोग
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के गानों पर बात करते हुए रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग कॉमेंट करते हुए एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए कहा, हर कोई बॉलीवुड के रोमांटिक गानों को सुनते हुए बड़ा हुआ है, लेकिन साउथ फिल्मों के मसाला आइटम गानों के बारे में ऐसा कहना गलत है. दूसरे यूजर ने लिखा, यही वजह है कि कन्नड लोग इनसे नफरत करते हैं. एक और यूजर ने कहा, ' साउथ के सभी भाषाओं में रोमांटिक गाने नेक्स्ट लेवल के रहे हैं. कल्याण, महेश, आरसी, एनटीआर की फिल्मों में सबसे बेहतरीन रोमांटिक रहे हैं'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, अभी तो शुरुआत है. बॉलीवुड को इम्प्रेस करने के लिए पूरी साउथ इंडस्ट्री को नीचा दिखाना शुरू कर देगी.
This is just the beginning... She'll start downgrading the whole south just to impress Bollywood (same way as she did with Kannada film industry) pure attention seeker.
— Chethan sharma (@chethans22) December 28, 2022
I completely dislike her
— ONLY LEE (@Lilisaikia2) December 28, 2022
रश्मिका मंदाना की फिल्में
बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मिशन मजनू (Mission Majnu) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. ये रश्मिका की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है इससे पहले उनकी हिंदी मूवी गुडबॉय में काम किया था जिसमें रश्मिका की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. मिशन मजनू के बाद रश्मिका मंदाना Varisu में नजर आएंगी जो अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: फिल्म 'पठान' में होंगे ये बड़े बदलाव, सीबीएफसी चीफ Prasoon Joshi ने की एबीपी से खास बात