Rashmika Mandanna Trolls: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी नई फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) को लेकर सुर्खियों में है. इसकी रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ मूवी का प्रमोशन शुरू कर दिया है. हाल ही में मिशन मजनू के गाने के लॉन्च इवेंट के दौरान रश्मिका ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के गानों की तुलना करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे लोग भड़क गए. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर रश्मिका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.


साउथ और बॉलीवुड गानों को लेकर रश्मिका मंदाना ने क्या कहा? 


रश्मिका मंदाना ने 'मिशन मजनू' के गाने रब्बा जांदा के लॉन्च के दौरान कहा कि मैं बॉलीवुड रोमांटिक गाने बहुत पसंद करती थी.  मेरे बड़े होने के दौरान रोमांटिक सॉन्ग्स का मतलब बॉलीवुड नंबर्स होते थे. साउथ में मास मसाला, आइटम नंबर और डांस नंबर होते हैं. यह मेरा पहला बॉलीवुड रोमांटिक गाना है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि ये बहुत अच्छा है.






 






रश्मिका मंदाना को यूजर्स कर रहे ट्रोल


रश्मिका के इस स्टेटमेंट से कुछ लोग सहमत है कि बॉलीवुड में अच्छे रोमांटिक गाने होते हैं, लेकिन कुछ लोगों की ये बात ठीक नहीं लगी कि साउथ फिल्मों में सिर्फ मास मसाला, आइटम नंबर्स और डांस नंबर्स होते हैं. साउथ फिल्मों के गानों को लेकर रश्मिका मंदाना के इस बयान पर यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.






रश्मिका मंदाना पर भड़के लोग


बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के गानों पर बात करते हुए रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग कॉमेंट करते हुए एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए कहा, हर कोई बॉलीवुड के रोमांटिक गानों को सुनते हुए बड़ा हुआ है, लेकिन साउथ फिल्मों के मसाला आइटम गानों के बारे में ऐसा कहना गलत है. दूसरे यूजर ने लिखा, यही वजह है कि कन्नड लोग इनसे नफरत करते हैं. एक और यूजर ने कहा, ' साउथ के सभी भाषाओं में रोमांटिक गाने नेक्स्ट लेवल के रहे हैं. कल्याण, महेश, आरसी, एनटीआर की फिल्मों में सबसे बेहतरीन रोमांटिक रहे हैं'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, अभी तो शुरुआत है. बॉलीवुड को इम्प्रेस करने के लिए पूरी साउथ इंडस्ट्री को नीचा दिखाना शुरू कर देगी.






 






रश्मिका मंदाना की फिल्में 


बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मिशन मजनू (Mission Majnu) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. ये रश्मिका की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है इससे पहले उनकी हिंदी मूवी गुडबॉय में काम किया था जिसमें रश्मिका की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. मिशन मजनू के बाद रश्मिका मंदाना  Varisu में नजर आएंगी जो अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: फिल्म 'पठान' में होंगे ये बड़े बदलाव, सीबीएफसी चीफ Prasoon Joshi ने की एबीपी से खास बात