Rashmika Mandanna Video: साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म पुष्पा को हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने भी जमकर सराहा और ये फिल्म खूब चली. रश्मिका मंदाना इस वक्त साउथ की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. रश्मिका सिर्फ साउथ सिनेमा ही नहीं अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी हैं.
रश्मिका मंदाना की फैन फोलोविंग भी ज़बरदस्त है. वो जहां जाती हैं उनके फैन उनकी एक झलक के लिए घंटों खड़े रहते हैं. अब इस बीच रश्मिका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रेस्टोरेंट से बाहर निकलती दिख रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वो बाहर आती हैं उन्हें फैंस घेर लेते हैं और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगते हैं.
रेस्टोरेंट का स्टाफ रश्मिका मंदाना को जैसे तैसे उनकी कार तक पहुंचाता नज़र आ रहा है. हालांकि इस दौरान रश्मिका फैंस का प्यार देख खुश नज़र आईं. गाड़ी में बैठने के बाद भी वो बाहर निकलीं और पैपराज़ी के लिए पोज़ दिए. रश्मिका का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर रहे हैं. वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने शेयर की है.
रणबीर कपूर के साथ फिल्म में आएंगी नज़र
साउथ में कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब रश्मिका मंदाना ने हिंदी फिल्मों का रुख किया है. रश्मिका रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नज़र आएंगी. हाल ही में मनाली में इस फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का एक वीडियो भी लीक हुआ था, जिसमें दोनों सितारे शूट की तैयारी करते दिख रहे थे.