Rashmika Mandanna Diwali 2022: फिल्म 'पुष्पा' की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी पैन इंडिया स्टार बन गईं. दोनों के प्रशंसकों की लिस्ट में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं रश्मिका ने तो बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है. हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हुई थी. आगे भी उनकी तमाम बॉलीवुड फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने काम में पूरी तरह से व्यस्त हैं, परिवार के साथ त्योहार मनाने का भी उनसे पास समय नहीं है. एक इंटरव्यू में उन्होंने परिवार के साथ मनाई अपनी पुरानी दिवाली को याद किया और कहा कि इस बार वो इस त्योहार को अपने परिवार के साथ नहीं मना पाएंगी. 


दिवाली की क्या है रश्मिका मंदाना की प्लानिंग:


बॉलीवुड लाइफ के एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका मंदाना ने बताया के फैमिली के साथ दिवाली मनाना उन्हें काफी पसंद है. बहुत सा खाना और जमकर मस्ती वो इस त्योहार पर करती हैं लेकिन इस बार वो अपने काम में काफी व्यस्त होने के चलते फैमिली के साथ दिवाली नहीं मना पाएंगी. इंटरव्यू के दौरान रश्मिका थोड़ा इमोशनल भी हो गईं. बता दें दक्षिण फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने तमाम फिल्मों में काम किया है लेकिन फिल्म 'पुष्पा' से उन्हें देशभर में पहचान हासिल हुई. इस फिल्म के दूसरे पार्ट का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 


पुष्पा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं रश्मिका मंदाना:


बता दें, 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू हो गई है. रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट और 'पुष्पा' की शूटिंग को पूरा करने में लगी हैं. हालांकि 'पुष्पा' की शूटिंग खत्म करने में उन्हें लंबा समय लगेगा. ये फिल्म अगले साल 2023 को रिलीज होगी. खबरें हैं कि इस बार फिल्म में कई बड़े सितारे भी जुड़ेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड से भी कई दमदार कलाकार की फिल्म में एंट्री हो सकती है. 


रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो 'मिशन मजनू' और 'एनिमल' में वो नजर आने वाली हैं. रश्मिका के बॉलीवुड फिल्मों की भी लिस्ट तेजी से बढ़ती जा रही है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया लेकिन उम्मीद है कि आने वाली बॉलीवुड फिल्मों में उनका अभिनय शानदार और जानदार हो. 


ये भी पढ़ें: Kantara: कलेक्शन के मामले में 'कांतारा' ने इन फिल्मों का पछाड़ा, किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोना' से भी निकली आगे