Animal में Rashmika Mandanna के किरदार पर उठे सवाल, तो एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'गीतांजलि बहुत स्ट्रॉन्ग है..'
रणबीर कपूर की एनिमल का कई लोगों ने विरोध किया है. फिल्म में रश्मिका के किरदार पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. इस बीच अब फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने अपने ट्रोल्स को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Rashmika Mandanna On Gitanjali: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर की 'एनिमल' सुपरहिट साबित हो गई है. रिलीज के एक हफ्ते के अंदर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरा सिस्टम हिला डाला है. दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आ रही हैं. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो संदीप रेड्डी की इस वॉयलेंट फिल्म का विरोध कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जी हां, कई लोगों का मानना है कि फिल्म में कुछ ज्यादा ही वॉयलेंस दिखाया गया है. कई लोगों ने रश्मिका के किरदार पर भी सवाल खड़े किए हैं. वहीं इस बीच अब फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने अपने ट्रोल्स को इसका मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ पोस्ट शेयर किया है, जहां वह अपने किरदार को जस्टिफाई करती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
कहा- 'गीतांजलि बहुत स्ट्रॉग है
एनिमल एक्ट्रेस लिखती हैं कि 'अगर मैं अपने किरदार गीतांजलि को एक लाइन में बताऊं तो, वह एक ऐसी ताकत है जो अपने पूरे परिवार को जोड़ कर रखती है. वह काफी रियल, साफ, स्ट्रॉन्ग और रॉ है. इस किरदार को निभाते समय मैंने कई बार डायरेक्टर से गितांजलि के एक्शन्स को लेकर सवाल खड़े किए, तो संदीप ने कहा कि गीतांजलि और रणविजय का रिश्ता ऐसा ही है.'
मेरी नजरों में वह बहुत खूबसबरत है
वॉलेंस से भरी इस दुनिया में गीतांजलि शांति लेकर आती है. वह एक ऐसा पत्थर है जिसे बड़े से बड़ा तूफान हिला नहीं सकता. वह भगवान से हमेशा यही दुआ करती है कि उसका पति, उसके बच्चे, फैमिली...सभी सुरझीत रहें. वह अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकती है. मेरी नजरों में गीताजंलि बेहद खूबसूरत है, जो हर वक्त अपनी फैमिली के लिए खड़ी रहती है.
वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म एक हफ्ते के अंदर घरेलू बॉक्फिस ऑफिस पर फिल्म ने 338.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun Reviews Animal: अल्लू अर्जुन ने किया 'एनिमल' का रिव्यू, रणबीर-बॉबी के अलावा 'भाभी 2' के लिए कही ये बात