वायरल Deepfake वीडियो के बाद Rashmika Mandanna का पहली पब्लिक अपीयरेंस, डरी-सहमी दिखीं एक्ट्रेस, Paparazzi को किया इग्नोर
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो खूब चर्चा में रहा. एक्ट्रेस के फैंस ने इसका जमकर विरोध भी किया. वहीं इस मामले के बाद रश्मिका मंदाना ने अपना पहली पब्लिक अपीयरेंस दिया है.
![वायरल Deepfake वीडियो के बाद Rashmika Mandanna का पहली पब्लिक अपीयरेंस, डरी-सहमी दिखीं एक्ट्रेस, Paparazzi को किया इग्नोर rashmika mandanna makes her first public appearance after viral Deepfake video actress avoid paparazzi watch वायरल Deepfake वीडियो के बाद Rashmika Mandanna का पहली पब्लिक अपीयरेंस, डरी-सहमी दिखीं एक्ट्रेस, Paparazzi को किया इग्नोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/28d6faa9590531971fb72bff6dd48a5a1699428072733851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashmika Mandanna Video: रश्मिका मंदाना बीते दिनों अपने डीपफेक वीडियो को लेकर खूब सुर्खियों में बनी रहीं. इसपर एक्ट्रेस ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वह बेहद डरी हुई हैं. वहीं एक्ट्रेस के समर्थन में उनके फैंस के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी आए और कानूनी कार्रवाई की मांग की.
वायरल डीपफेक वीडियो के बाद रश्मिका मंदाना का पहली पब्लिक अपीयरेंस
वहीं इस मामले के बाद रश्मिका मंदाना ने अपना पहली पब्लिक अपीयरेंस दिया है. एक्ट्रेस को अपने को-स्टार रणवूर कपूर के साथ टी-सीरीज के ऑफिस से निकलते हुए स्पॉट किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बेहद डरी-सेहमी सी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
सपोर्ट में आए फैंस
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस रश्मिका मंदाना का फूल सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'बहुत सारा प्यार और सपोर्ट आपको.' इस दौरान एक्ट्रेस कैजुअल लुक में दिखीं. वहीं एक्ट्रेस इस लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इस दिन सिनेमाघरों में धमला मचाएगी एनिमल
बता दें इन दिनों रश्मिका अपनी मचअवेटेड फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. एनिमल के धांसू टीजर ने फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. टीजर में रणबीर कपूर के वायलेंट लुक को देखर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. इससे ये साफ हो गया है कि फिल्म में वे अपने डेंजरस लुक से इम्प्रेस करने वाले हैं.
वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. इस फिल्म के जरिए रणबीर और रश्मिका पहली बार बड़े पर्दे पर एक सात नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैंस इन दोनों स्टार्स को देेखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)