Throwback: विजय देवरकोंडा संग किसिंग सीन देकर जब ट्रोल हुई थीं रश्मिका मंदाना, 'नींद से उठकर घंटो रोती थी..'
Rashmika's Kissing Scene: रश्मिका मंदाना ने हाल ही में विजय देवरकोंडा संग अपने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी थी. अब उन्होंने उनके साथ फिल्माए गए किसिंग सीन को याद किया है जिस कारण वह ट्रोल हुई थीं.
![Throwback: विजय देवरकोंडा संग किसिंग सीन देकर जब ट्रोल हुई थीं रश्मिका मंदाना, 'नींद से उठकर घंटो रोती थी..' Rashmika Mandanna on trollings over her kissing scene with vijay devarkonda actress cried for hours Throwback: विजय देवरकोंडा संग किसिंग सीन देकर जब ट्रोल हुई थीं रश्मिका मंदाना, 'नींद से उठकर घंटो रोती थी..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/16aecdc1b287f11d1e79d6044b2344651664849315142353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashmika Mandanna On Kiss Scene: रश्मिका मंदाना सिल्वर स्क्रीन पर जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतनी ही रियल लाइफ में भी हैं. उनकी हर अदा के फैंस दीवाने है और इसलिए उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता है. अपनी क्यूटनेस से एक्ट्रेस हर किसी का दिल जीत रही हैं. हालांकि, एक समय ऐसा था जब उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों की खरी खोटी और कई ट्रोलिंग्स का सामना करना पड़ा था.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों बॉलीवुड में अपने डेब्यू के अलावा एक्टर विजय देवरकोंडा संग अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर भी चर्चा में हैं. इन दिनों वह कई इवेंट में शिरकत कर रही हैं. हाल ही में एक बार फिर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कई सारी बातचीत की है. उन्होंने खुद से जुड़ा एक ऐसा किस्सा भी बताया जब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरा भला कह रहे थे. यह वह वक्त था जब एक्ट्रेस ने विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म में किसिंग सीन शूट किया था.
सीन को बताया गया अश्लील
साल 2019 में आई फिल्म कॉमरेड में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) के बीच किसिंग सीन दिखाए गए थे, जिसे लेकर लोगों ने सीन को अश्लील और इन्हें पब्लिसिटी का भूखा बताया था. उस वक्त को याद करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि 'ये सिलिसिला कई महीनों तक चला. कई दुखभरे लम्हे थे, कई दर्दभरी चीजें मैंने पढ़ीं और देखीं. मुझे ऐसे सपने आ रहे थे जहां सभी लोगों ने मुझसे पीठ मोड़ ली हो और आप लगातार उनकी मदद मांग रहे हों'.
'नींद से उठकर घंटो रोती थी'
रश्मिका के मुताबिक, उन्हें जब भी सपने आते थे वह उठकर घंटों रोती थीं. उन्होंने कहा, मैं अपनी फैमिली को ये कभी नहीं बता पाती थीं कि मुझे कितना दुख हो रहा है क्योंकि उस वक्त उनके लिए ये चीजें काफी नई थीं और मेरा परिवार मुझे कभी दुखी नहीं देख सकता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गुडबाय को लेकर छाई हुई हैं. इस फिल्म से वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Metoo में फंसे साजिद खान को बिग बॉस में देख भड़क उठीं Sona Mohapatra, टीवी चैनल्स पर फूटा गुस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)