Rashmika Mandanna Injured: रश्मिका मंदाना साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना ली है. एक्ट्रेस की रणबीर कपूर संग एनीमल सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर रही थी और अब वे अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से धमाल मचा रही हैं.  इन सबके बीच रश्मिका मंदाना हाल ही में जिम में चोट का शिकार हो गईं थी. इस वजह से उनके मच अवेटेड आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग फिलहाल रोकनी पड़ी है.


रश्मिका मंदाना चोट से कर रही हैं रिकवर
बता दें क िपैन-इंडिया की सबसे बड़ी फीमेल स्टार मानी जाने वाली रश्मिका को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वह पूरी तरह से ठीक होने के लिए थोड़ा आराम करें. इसके बाद ही वह अपने बिज़ी शेड्यूल पर लौट सकती हैं. रश्मिका की चोट ने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है, लेकिन ताज़ा अपडेट्स बताते हैं कि वह रिकवर कर रही हैं और जल्द ही अपने काम पर वापस लौटेंगी.  


रश्मिका मंदाना के एक करीबी सूत्र ने कहा, "रश्मिका को हाल ही में जिम में चोट लगी थी और वह आराम करके ठीक हो रही हैं. हालांकि, इस वजह से उनकी आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कुछ समय के लिए रुक गई है. अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं और जल्द ही सेट पर वापसी करेंगी!"


 






इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं रश्मिका
रश्मिका, जिन्होंने 'एनिमल' और 'पुष्पा' फ्रेंचाइज़ के मौजूदा कलेक्शंस के साथ कुल 3096 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिया है, लगातार अपनी मेहनत और पॉजिटिविटी से अपने फैंस को इंस्पायर करती रही हैं. हिट फिल्मों की इस सीरीज़ ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल कर दिया है. हालांकि, शूटिंग का यह ब्रेक सिर्फ कुछ समय के लिए है, लेकिन फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि रश्मिका पहले से भी ज्यादा मजबूती और जोश के साथ वापसी करेंगी, और अपनी खास अदाओं और एनर्जी से फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाएंगी. 


ये भी पढ़ें:-OTT Release Weekend: 'द साबरमती रिपोर्ट' से 'ब्लैक वारंट' तक, इस वीकेंड पर देखें थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्में और सीरीज