Rashmika Mandanna: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके मैनेजर ने उनके साथ यह फ्रॉड किया है. रश्मिका ने अपने मैनेजर को इसके बाद काम से निकाल दिया है. यह मैनेजर बहुत लंबे समय से रश्मिका के साथ काम कर रहा था. रश्मिका इस घटना के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कर रही हैं और अभी तक उन्होंने इस बारे में आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया है.


रश्मिका ने लिया एक्शन


पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा- ''खबरें आ रही हैं कि रश्मिका के मैनेजर ने उनके साथ 80 लाख रुपए का फ्रॉड किया है. हालांकि, वह इस बात का तमाशा नहीं बनाना चाहती हैं. इस मामले पर खुद से एक्शन लेते हुए उन्होंने मैनेजर को काम से निकाल दिया है.''


रश्मिका का प्रोफेशनल फ्रंट


रश्मिका की लास्ट रिलीज फिल्म हिंदी स्पाई थ्रिलर 'मिशन मजनू' थी. अब वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी. इसे संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी होंगे. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.


 






पुष्पा 2 की शूटिंग कर रही हैं रश्मिका


फिलहाल वह अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में वह श्रीवल्ली की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. 'पुष्पा 2' की अनाउंसमेंट के बाद ट्विटर पर एक फैन ने कहा था कि वह आशा करते हैं कि पुष्पा 2 में श्रीवल्ली का किरदार पहले पार्ट से दमदार होगा. इस पर रश्मिका ने कमेंट किया था कि वह भी यही चाहती हैं.


 






'पुष्पा' की ओरिजिनल शूटिंग तेलुगू भाषा में हुई थी, लेकिन उसे हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया था. यह पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म थी.


यह भी पढ़ें: 


Karan-Drisha Reception: सनी देओल के बेटे करण और दृशा के रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने जमाया रंग, ब्लैक अनारकली सूट में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल