(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Animal: रणबीर कपूर को थप्पड़ मारने के बाद फूट-फूटकर रोईं थीं रश्मिका मंदाना, ऐसे शूट किया था सीन
Animal: रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म में एक सीन था जब रश्मिका ने रणबीर को थप्पड़ मारा था. इस बारे में अब रश्मिका ने खुलासा किया है.
Animal: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में एक सीन है जिसमें रश्मिका अपने पति को थप्पड़ मारती हैं. रश्मिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने इस सीन का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि रणबीर को थप्पड़ मारने के बाद वो फूट-फूटकर रोईं थीं.
फिल्म में रणबीर अपनी पत्नी रश्मिका को चीट करते हैं और जब वो उसे इस बारे में जाकर बताते हैं तो रश्मिका उन्हें जोर से थप्पड़ मारती हैं. रश्मिका ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस सीन को एक टेक में शूट किया गया था.
फूट-फूटकर रोईं थीं रश्मिका
रश्मिका ने कहा- इस सीन में बहुत ज्यादा इधर-उधर होना था इसलिए इसे एक सीन में शूट किया गया था. मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करने वाली हूं. संदीप ने मुझे कहा था कि फील करो कि अगर कोई इंसान इस सिचुएशन में है तो वो कैसे रिएक्ट करेगा. मुझे सिर्फ इतना याद है. मुझे एक्शन और कट के बीच कुछ याद नहीं है. मैं याद नहीं कर पा रही हूं. मेरा दिमाग खाली थी. इस सीन में रश्मिका ने रणबीर को थप्पड़ मारा था. रश्मिका ने कहा कि इस सीक्वेंस के बाद मैं सच में रो रही थी. मैंने उन्हें थप्पड़ मारा था और मैं चिल्ला रही थी.
रणबीर से की बात
रश्मिका ने आगे बताया कि सीन खत्म होने के बाद मैं रणबीर के पास गई और उनसे पूछा क्या ये ठीक था? आप ठीक हो? हमने ये सीक्वेंस आधे दिन में खत्म किया था. मुझे पसंद आया और उस पल मैं सोच रही थी कि एक एक्टर होने का ये हाई लेवल है. लोग हर बार इस तरह का सीक्वेंस नहीं लिखते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ये फिल्म की. मैं खुद से ही सरप्राइज्ड थी.
बता दें एनिमल में रश्मिका और रणबीर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का शिकार हुईं विद्या बालन, एक्ट्रेस ने फैंस से की रिक्वेस्ट- 'फौरन कर दें ब्लॉक'