Rashmika Mandanna On Animal Success: रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में छाई हुई हैं. वो अब तक कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पिछले साल एक्ट्रेस संदीप रेडी वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आई थी. इस फिल्म में वो रणबीर कपूर के अपोजिट थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म की सक्सेस का जश्न भी मनाया गया था. वहीं, अब रश्मिका ने खुलासा किया है कि वो आखिर क्यों फिल्म की सफलता मे शामिल नहीं हुई . 


रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस मिरर सेल्फी लेते नहीं नजर आ रही हैं. इसके साथ रश्मिका ने बताया है कि वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और ये उनका नया लुक है जिसे वो अभी नहीं दिखा सकती है. 


रश्मिका ने क्यों नई मनाया एनिमल की सक्सेस का जश्न
इस पोस्ट के साथ ही एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि आखिर वो एनिमल की सक्सेस का ओनरशिन क्यों नहीं ले रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा- हाय दोस्तों. मैं अपना पूरा चेहरा नहीं दिखा सकती क्योंति ये एक नई फिल्म का लुक है और मैं हमेशा की तरह अपनी फिल्म की टीम के सामने इसका खुलासा नहीं कर सकती. लेकिन शूटिंग वाकई अच्छी चल रही है. बस आपको ये बताना चाहती हूं. इसके अलावा, एक और चीज है जिसके बारे में मैं बात करना चाहती थी. कहा जा रहा था कि मैं अपनी फिल्म की सफलता और उसकी ओनरशिप नहीं ले रही हूं.





रश्मिका ने आगे लिखा- ठीक है...बात ये हैं, मैं जानती हूं कि आपको मुझसे प्यार है और मेरी फिक्र है. हमने एक बड़ी फिल्म एनिमल दी है और लोगों ने इसके बहुत पसंद भी किया और इसकी तारीफ भी की. मैं इसका आनंद लेने के लिए कुछ समय निकालना चाहती थी. जैसा का हर कोई चाहता है. लेकिन मैं अपनी फिल्म के रिलीज के अगले दिन ही सेट से वापस आ गई थी. इसलिए मैं वो नहीं कर पाई. 


करियर की सबसे बड़ी फिल्म में बिजी रश्मिका
रश्मिका ने आगे बताया कि वो अपने काम के लिए ट्रैवल कर रही थीं इसलिए किसी इवेंट या इंटरव्यूज में हिस्सा नहीं ले पाई थीं.  इसके साथ एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस वक्त अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस वजह से वो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव नहीं हो पा रही हैं. 


रश्मिका ने अपनी पोस्ट में आगे फैंस से वादा किया है आगली बार से वो इस पर काम करेंगी और फिल्म की सफलता पर ओनरशिप भी लेगीं. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस ये भी प्रोमिस किया है कि वो जल्द ही उनसे लाइव आकर बात करेंगी.  रश्मिका की अपकमिंग  फिल्म पुष्पा 2 और गर्लफ्रेंड है. 

यह भी पढ़ें: शादी से पहले बॉयफ्रेंड करण संग आखिरी डेट नाइट पर गईं Surbhi Chandna, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक