Rashmika Mandanna के इस खास मैसेज ने जीता दिल, बर्थडे पर फैंस को कहा-'आपने ही बनाया मुझे'
Rashmika Mandanna Message For Fans: रश्मिका मंदाना ने एक दिन पहले अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने फैंस के लिए एक वीडियो भी शेयर किया.
Rashmika Mandanna Sweetest Message For Fans: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) 27 साल की हो गई हैं. 5 अप्रैल को एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस खास दिन वो सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के लिए एक्टिव रहीं. रश्मिका अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करती हैं और अपने जन्मदिन पर भी उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए एक स्पेशल बर्थडे मैसेज शेयर किया जोकि निश्चित रूप से दिल जीत लेगा.
जन्मदिन पर रश्मिका ने फैंस के लिए शेयर किया खास मैसेज
रश्मिका मंदाना ने वीडियो में कहा, 'हाय, मेरे डार्लिंग लव्स. ये वीडियो बहुत रैंडम है, मुझे पता है लेकिन मैं आपकी शुभकामनाएं और संदेश देख रही हूं, और आप मेरे दिन को इतना खास बना रहे हैं. इस दिन, मैं पूछना चाहती हूं कि आप कैसे हैं, आपकी हेल्थ कैसी है, आपका दिल कैसा है और आपका दिमाग कैसा है. अगर आप खुश हैं, आपका दिन अच्छा है या आपका दिन या समय अच्छा नहीं है. मेरे प्यारे, ये भी याद रखना कि ये गुजर जाएगा. बात ये भी जान लीजिए कि ये सब मुझे मेरे बुरे दिनों से मिला है, और मैं आपकी इतनी परवाह करती हूं कि आपके अच्छे दिन और बुरे दिन मेरे लिए भी बहुत मायने रखते हैं.
Thank youuuuuu so much for all the love ❤️
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) April 5, 2023
You’ve made my day so special.. ❤️
Dropping by quick to check in on you guys... hope you are all enjoying and having a good day today too🌸 pic.twitter.com/OqRugp6S7r
27 साल की हुईं रश्मिका मंदाना
इसके साथ ही इस वीडियो में रश्मिका ने कहा, 'तो जान लें कि मैं आपसे उतना ही प्यार करती हूं जितना आप मुझसे करते हैं. मुझे वो व्यक्ति बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जो मैं आज हूं. उन चीजों और लोगों को थामे रहिए जो आपको खुश करते हैं. और आप मुझे खुश करते हैं, मुझे जिस पर आप गर्व करते हैं. मुझे बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं हमेशा आप लोगों से प्यार करूंगी, चलो सब एक साथ खुश रहें. हमें सिर्फ एक जीवन मिला है, नहीं,' इस वीडियो को उन्होंने किस और प्यार के साथ खत्म किया.
रश्मिका मंदाना अपने फैंस के बेहद करीब हैं. उन्होंने इस खास मैसेज के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आप सभी के प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आपने मेरे दिन को इतना खास बना दिया है. आप लोगों से मिलने के लिए जल्दी ही आ रही हूं. उम्मीद है कि आप सभी एन्जॉय कर रहे होंगे और आज का दिन भी अच्छा रहा होगा.'
बता दें, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के बर्थडे के खास मौके पर अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा: द रूल' के निर्माताओं ने फिल्म से एक खास पोस्टर रिलीज किया. एक्ट्रेस दूसरी किस्त में श्रीवल्ली के किरदार में वापसी करेंगी और नए पोस्टर में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. दूसरे भाग में उनकी शादी पुष्पा राज से होती है.
ये भी पढ़ें: Bipasha Karan Daughter: बिपाशा ने पहली बार दिखाया अपनी बेटी का चेहरा, फैंस और सेलेब्स ने लुटाया प्यार