Watch: आपकी खूबसूरती का राज क्या है? पैपराजी के सवाल का Rashmika Mandanna ने दिया ये मजेदार जवाब
Rashmika Mandanna: बीते दिन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. इस दौरान पैप्स ने उनकी तस्वीरें क्लिक करते हुए उनकी खूबसूरती का राज भी पूछा. जिस पर रश्मिका ने मजेदार जवाब दिया.
Rashmika Mandanna Beauty Secret: रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) बेहद ही खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. रश्मिका ने साउथ की फिल्मों में तो अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया ही है वहीं वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. देर रात एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थी. दरअसल रश्मिका मुंबई से मिलान के लिए रवाना हुई थीं. ‘मिशन मजनू’ एक्ट्रेस मिलान फैशन वीक में शामिल होंगी. वहीं एयरपोर्ट पर रश्मिका से जब पैपराजी ने उनकी खूबसूरती का राज पूछा तो एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.
रश्मिका ने बताया अपनी खूबसूरती का राज
रश्मिका एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट हुई थीं. एक्ट्रेस ने सिंपल ब्लैक कलर की स्वेटशर्ट और पैंट पहनी थीं. रश्मिका ने अपने बालों को बन में बांध रखा था और काफी मिनिमल मेकअप किया था. सिंपल लुक में भी एक्ट्रेस गजब की खूबसूरत लग रही थीं. रश्मिका को देखते ही पैपराजी ने भी उनकी जमकर तस्वीरें क्लिक की. इस दौरान एक्ट्रेस से पैपराजी ने पूछा कि आपकी खूबसूरती का राज क्या है? ये सुनकर एक्ट्रेस ब्लश करते हुए बोलीं , “स्माइल… आप, आप हो राज."
Or humare twitter par aane ka main reason aap ho @iamRashmika ♥️😊
— Rashmi Mishra (@Rashmimishra96) February 22, 2023
Loads of love from your Delhi Fans ♥️♥️#RashmikaMandanna ♥️♥️ pic.twitter.com/QNDQqLcime
इसके बाद पैप ने रश्मिका को कॉम्पलीमेंट देते हुए कहा, "आपकी स्माइल बहुत प्यारी है, लव यू मैम." इस पर एक्ट्रेस ने भी 'लव यू' कहा और अपना सिग्नेचर फिंगर हार्ट भी बनाया.
रश्मिका मंदाना वर्क फ्रंट
बता दें कि रश्मिका मंदाना को आखिरी बार शांतनु बागची के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था. एक्ट्रेस जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगीं. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग कंपलीट हो चुकी है और ‘एनिमल’ 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रश्मिका ने नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन के साथ गुडबाय से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.