'सिकंदर' में Rashmika Mandanna की एंट्री, Salman Khan संग करेंगी रोमांस, अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म
Rashmika Mandanna News: सलमान खान की फिल्म सिकंदर की एक्ट्रेस मिल गई हैं. इस फिल्म में भाईजान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी.

Rashmika Mandanna Entry In Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बज लोगों में खूब बना हुआ है. फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई है तब से लोगों को इसके रिलीज होने का इंतजार है. खास बात ये है कि सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है. मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसेंट भी कर चुके हैं. फैंस को ये जानने का इंतजार था कि फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कौन नजर आने वाला है. अब इस बात से भी पर्दा उठ गया है. सिकंदर में एक अनोखी जोड़ी दिखने वाली है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना है.
सिकंदर साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है और इसे एआर मुरुगडोस डायरेक्ट कर रहे हैं. पुष्पा और एनिमल की सक्सेस के बाद रश्मिका अब पहली बार सलमान खान के साथ कोलेबरेट करने जा रही हैं. साजिद नाडियाडवाला फ्रेश पेयरिंग की तलाश कर रहे थे क्योंकि स्क्रिप्ट की डिमांड भी वैसी ही है.
रश्मिका हैं बहुत एक्साइटेड
साजिद नाडियाडवाला ने जैसे ही रश्मिका मंदाना को कहानी सुनाई वो अपने रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म करने के लिए तुरंत हां कर दी. सोर्स की माने तो सिकंदर सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है. ये एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग स्टोरी है जो ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर है. ये ही चीजें हैं जिसके लिए सलमान और रश्मिक दोनों ही फिल्म करने के लिए एक्साइटेड हैं.
View this post on Instagram
जून में शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स की माने तो रश्मिका और सलमान जून से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सिकंदर से सलमान और साजिद एक बार फिर साथ आ रहे हैं. इससे पहले दोनों ने किक में साथ में काम किया है. दोनों ने कई फिल्मों पर आपस में बात की थी लेकिन सिकंदर के लिए तुरंत हां हो गई और अब प्री-प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका एनिमल की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. उनकी फिल्म पुष्पा 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म से रश्मिका का लुक भी सामने आ चुका है. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में Karisma Kapoor लगीं बला की खूबसूरत, एक-एक फोटो से नजरें हटाना होगा मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

