Rashmika Mandanna के 'सामी सामी' पर फैंस ने किया जमकर गरबा, वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस दिया ये मजेदार रिएक्शन
Rashmika Mandanna Post: साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का 'सामी-सामी' गाना इतने समय के बाद भी फैंस का पसंदीदा बना हुआ है. नवरात्रे शुरू हुए हैं और अब गरबा के लिए भी यही गाना फैंस की पसंद हुआ है.
![Rashmika Mandanna के 'सामी सामी' पर फैंस ने किया जमकर गरबा, वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस दिया ये मजेदार रिएक्शन Rashmika Mandannas Saami Saami takes over the Navratri season actress reacts Rashmika Mandanna के 'सामी सामी' पर फैंस ने किया जमकर गरबा, वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस दिया ये मजेदार रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/b8eff4ff502653583b05cf0f4d389d5a1664253270988368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashmika Mandanna Post: साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का 'सामी-सामी' गाना इतने समय के बाद भी फैंस का पसंदीदा बना हुआ है. फिल्म का ये गाना एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है और इसके डांस स्टेप्स हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं. हाल ही में नवरात्रे शुरू हुए हैं और अब गरबा के लिए भी यही गाना फैंस की पसंद हुआ है.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग 'सामी सामी' गाने पर मस्ती में गरबा करते नजर आ रहे हैं. दुर्गा पूजा के मौके पर देश के अलग-अलग कोने से ऐसे डांस वीडियो सामने आ रहे हैं और अब इन्हें देख रश्मिका मंदाना भी हैरान रह गई हैं. उन्होंने भी इन वीडियोज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऐसे ही एक वीडियो पर रिएक्ट करते हुए रश्मिका मंदाना ने ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो को क्रेजी बताया है.
Craaaaazzzyyyyyy 🔥🔥😄
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) September 26, 2022
नीचे शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक ग्रुप पुष्पा फिल्म से अल्लु अर्जुन के कुछ सिग्नेचर स्टेप और रश्मिका मंदाना के डांस स्टेप्स को बड़ी ही खूबसूरती से गर्बा में शामिल कर रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं. इसके अलावा कई जगह इस गाने पर गरबा करते दिख रहे हैं.
#Pushpa Madness Allover India and to it's roots😍🔥 @alluarjun #AlluArjun𓃵#SaamiSaami #PushpaTheRule #pushpa2 #PushpaTheRise pic.twitter.com/ISjawq9y9U
— Aravind Kumar 🀄⛎Š♓🀄♈ (@aravind1647) September 21, 2022
@alluarjun @iamRashmika
— shailesh modi (@sbmodi010) September 14, 2022
In this navratri gujrat people blockbuster movie pushpa song balam saami saami garba style in popular now me sala jukega nahi 🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/T7ge0YAa3l
यहां बता दें कि अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. जल्द ही इसके दूसरे भाग की शूटिंग भी शुरू होने वाली है. वर्क फ्रंट की बात करें तो 'पुष्पा 2' के अलावा रश्मिका अमिताभ बच्चन के साथ 'गुडबाय', रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' और विजय थलापट्टी के साथ 'वरिसु' में भी नजर आएंगी.
फाल्गुनी पाठक के बचाव में उतरीं सोना महापात्रा, मैंने पायल है छनकाई विवाद पर दिया चौंकाने वाला बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)