Rashtra Kavach Om Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की एक्शन थ्रिलर मूवी राष्ट्र कवच ओम बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल साबित हो रही है. हाल ही में फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) की तरफ से राष्ट्र कवच ओम (Rashtra Kavach Om) के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ों को जारी किया गया है. जिसके तहते ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म के कलेक्शन में अधिक इजाफा देखने को नहीं मिला है. 


दूसरे दिन राष्ट्र कवच ओम ने की इतनी कमाई


गौरतलब है कि राष्ट्र कवच ओम से फैन्स को काफी उम्मीदे थें. हालांकि फिल्म दर्शकों के दिल को जीतने में नाकामयाब रही है. गौर किया जाए ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के आंकड़े की तरफ तो फिल्म राष्ट्र कवच ओम ने दूसरे दिन महज 1.70 करोड़ की कमाई की है, जोकि पहले दिन से केवल 20 लाख रुपये ज्यादा है. ऐसे में रिलीज के दूसरे दिन भी आदित्य रॉय कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं दिखा पाई हैं. इस हिसाब से अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 3.21 करोड़ हो गया है. 






फिल्म को नहीं मिली अच्छी प्रतिक्रिया 


इसके अलावा बात की जाए फिल्म राष्ट्र कवच ओम (Rashtra Kavach Om) के रिव्यू के बारे में तो फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है. जिसका असर साफतौर पर राष्ट्र कवच ओम के कलेक्शन पर पड़ा है. हालांकि इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के एक्शन अवतार को काफी सराहना मिल रही है. मालूम हो कि राष्ट्र कवच ओम में आदित्य के अलावा संजना सांघवी, जैकी श्रॉफ और प्रकाश राज अहम भूमिका में मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें -


Hema Malini: घर के बाहर निकलने से क्यों डरती हैं हेमा मालिनी? प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर जताई चिंता


Shehnaaz Gill Video: समंदर किनारे मस्ती करती दिखीं शहनाज़ गिल, मज़ेदार वीडियो आया सामने