Rasika Dugal Biography in Hindi: रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) आज ओटीटी की दुनिया का बड़ा नाम है. मिर्जापुर (Mirzapur) और आउट ऑफ लव (Out of Love) जैसी वेब सीरीज ने तो रसिका दुग्गल(Rasika Dugal) को वो पहचान दी जिसकी उन्हें पिछले 15 सालों से दरकार थी. रसिका दुग्गल इंडस्ट्री में पिछले 15 सालों से संघर्ष कर रही हैं और इन 15 सालों में उनके लिए काम की कभी कमी नहीं रही लेकिन उनके काम को पहचान दी मिर्जापुर ने जिसमें बीना त्रिपाठी (Beena Tripathi) का किरदार निभाकर उन्होंने भौकाल ही मचा दिया.
2007 में शुरू हुआ था करियर
रसिका दुग्गल का जन्म (Rasika Dugal Birthday) झारखंड में हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी हायर स्टडी दिल्ली में की. दिल्ली में रहते हुए ही उन्होंने एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स किया. ये साल 2004 की बात की थी. एक्टिंग में डिप्लोमा लेने के बाद रसिका ने मुंबई का रुख किया और वो सपनों के शहर आ पहुंचीं. 2007 से उनके करियर का दौर शुरू हुआ. इसी साल उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली जिसका नाम था – अनवर. इसमें उनका छोटा सा किरदार था. इस फिल्म के बाद भी वो कई फिल्मों में नजर तो आईं लेकिन केवल छोटे किरदारों में. खास बात ये थी कि जिस वक्त रसिका फिल्में कर रही थीं उसी वक्त वो छोटे पर्दे पर भी नजर आ रही थीं. लेकिन फिर भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें दरकार थी.
2018 में बदल गई जिंदगी
रसिका दुग्गल की जिंदगी (Rasika Dugal Biography) में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ साल 2018 जब ओटीटी पर मिर्जापुर वेबसीरीज (Mirzapur Web Series) का सीजन 1 रिलीज हुआ. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. ये वो दौर था जब लोग ओटीटी के कंटेंट से खासा प्रभावित हो रहे थे. इस सीरीज में रसिका दुग्गल का किरदार बीना त्रिपाठी (Beena Tripathi) का था और उन्होंने अपने किरदार से ऐसी छाप छोड़ी कि लोग उन्हें स्क्रीन पर इस तरह देखकर हैरान हो गए. अपने दमदार अभिनय से रसिका ने बीना त्रिपाठी का आइकॉनिक किरदार बना दिया. सही बात कहें तो मिर्जापुर के बाद रसिका दुग्गल को फिल्म मेकर्स ने सीरियसली लेना शुरू किया और उन्हें लीड रोल ऑफर होने लगे. मिर्जापुर (Mirzapur) के बाद रसिका आउट ऑफ लव सीरीज में लीड रोल में दिखी और इसमें भी उन्होंने फैंस का दिल एक बार फिर लूट लिया. तब से अब तक रसिका केवल आगे ही बढ़ती जा रही हैं और कामयाबी के शिखर पर हैं.
ये भी पढ़ेंः एक वक़्त पर Mirzapur के 'मुन्ना भैया' के हुआ करते थे चर्चे, जानिए अब कहां गुम हो गए एक्टर ?