Flashback Friday: साल 2018 में जब पहली बार मिर्जापुर सीरीज आई तो ये आइडिया लगा पाना मुश्किल था कि इस शो में सबसे कम स्क्रीनटाइम और पॉपुलैरिटी वाला कोई ऐसा फेस भी होगा जो सीरीज के तीसरे सीजन के आते-आते पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे एक्टर्स को भी मात देने में पीछे नहीं रहेगा.


हम बात कर रहे हैं रसिका दुग्गल की जिन्होंने 'मिर्जापुर' में बीना त्रिपाठी का कैरेक्टर निभाया है. पहले सीजन के आखिर तक आते-आते रसिका की तारीफों के पुल बांधने वाले फैंस की संख्या में अचानक से इजाफा हो गया है. इसके पहले जहां उन्हें बहुत ही कम लोग पहचानते थे. वहीं इस सीरीज के दूसरे सीजन के आते-आते ये कहा जाने लगा कि अगर सीरीज में कोई हीरो होता तो विलेन रसिका का निभाया गया किरदार बीना त्रिपाठी का ही होता.






तारीफों के पहले खोई हुई थीं रसिका
रसिका को असल पहचान भले ही मिर्जापुर से मिली हो, लेकिन इसके करीब एक दशक पहले से ही वो टीवी और फिल्मों की दुनिया में एक्टिव थीं. हालांकि, उनके अच्छे काम के बावजूद उन्हें वैसी पहचान नहीं मिल पाई थी जिसकी वो हकदार थीं.रसिका ने साल 2007 में ही फिल्म 'अनवर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. उसके बाद वो साल 2008 की फिल्म तहान और टीवीएफ की कुछ वेबसीरीज में भी दिखीं.


14 साल पहले टीवी में भी दिख चुकी हैं रसिका
रसिका साल 2010 में 'पाउडर' और 2012 में 'उपनिषद गंगा' नाम के टीवी शोज में भी दिख चुकी हैं. 


बुलंदियो में पहुंचने के पहले ही कर चुकी हैं इंटरनेशनल प्रोजेक्ट
साल 2013 में एक इंडो-जर्मन फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'किस्सा: द टेल ऑफ अ लोनली घोस्ट'. इसमें वो इरफान खान के साथ दिखी थीं. इस फिल्म को तारीफें तो मिलीं लेकिन रसिका को बुलंदियां नहीं मिलीं. इसके बाद रसिका 2018 की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'हामिद'में भी दिखीं, जिसके लिए उन्हें राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है.




रसिका के बारे में कुछ और भी कमाल की बातें
रसिका के बारे में सिर्फ इतना ही कमाल नहीं है कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. बल्कि और भी बहुत कुछ कमाल का है. असल में झारखंड के जमशेदपुर में पली-बढ़ी रसिका दुग्गल मैथमैटिक्स से ग्रेजुएट हैं. वो पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं. रसिका ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन से मैथ्स में बैचलर ऑफ साइंस डिग्री ली है.


इसके अलावा, उन्होंने मुंबई के सोफिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से सोशल कम्यूनिकेशन मीडिया में पीजी डिप्लोमा भी किया है. इसके बाद, वो एक रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. किसी मैथमैटिक्स रिसर्च वाले शख्स के लिए करियर स्विच करना बड़ी बात है.


लेकिन रसिका ने इस बड़ी बात को भी कर दिखाया. उन्होंने करियर स्विच करने का मन बनाया तो पुणे के एफटीआईआई में एडमिशन लिया और यहां से एक्टिंग में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कंप्लीट किया.


बड़े एक्टर्स के बीच भी छोड़ जाती हैं अपनी छाप
रसिका ने इरफान खान से लेकर पंकज त्रिपाठी और कुलभूषण खरबंदा जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है. ऐसे एक्टर्स के बीच भी वो अपनी पहचान बनाने में हर बार कामयाब हुई हैं. उनकी सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन आने वाला है. और ट्रेलर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कुछ बड़ा करके चौंकाने वाली हैं.


और पढ़ें: Mirzapur 3 Trailer Review: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' वाली कूटनीति और 'द बॉयज' वाले एक्शन! जानें 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर कैसे बन गया है खास