35 साल की हुई रसिका दुग्गल, मंटो से मिर्जापुर तक ऐसा रहा उनका सफर...
एक्ट्रेस रसिका दुग्गल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. रसिका ने इस इंडस्ट्री में डेब्यू तो आज से एक दशक पहले कर लिया था. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहचान मंटो के बाद ही मिली है.
![35 साल की हुई रसिका दुग्गल, मंटो से मिर्जापुर तक ऐसा रहा उनका सफर... rasika duggal birthday , rasika duggal career graf 35 साल की हुई रसिका दुग्गल, मंटो से मिर्जापुर तक ऐसा रहा उनका सफर...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/17142141/rasika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. रसिका ने इस इंडस्ट्री में डेब्यू तो आज से एक दशक पहले कर लिया था. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहचान मंटो के बाद ही मिली है. अपने दमदार अभिनय से उन्होंने अपनी प्रतिभा को बॉलीवुड में साबित किया. आइए रसिका के जन्मदिन पर हम जानते हैं कैसा रहा उनका अबतक का सफर
'क़िस्सा- क़िस्सा' रसिका दुग्गल की ब्रेक आउट फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में रसिका भारत की आज़ादी के बाद की एक पंजाबी लड़की के किरदार में नज़र आईं थी. अपने भोलेपन को उन्होंने अपने किरदार के जरिए दर्शाया था.
'मन्टो' फिल्म लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म में रसिका उनकी वाइफ सफिया के किरदार में नज़र आयीं. अपनी बेहतरीन अदाकारी से रसिका ने लोगों का दिल जीत लिया.
'मिर्ज़ापुर' में रसिका में चालक, कामुक बीना त्रिपाठी के किरदार में नज़र आयी. अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से एक बार फिर रसिका ने लोगों के दिलों को जीत लिया. अब एक बार फिर मिर्ज़ापुर सीज़न 2 के जरिए लोगों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं.
फिल्म हामिद में रसिका का अभिनय लोगों के दिलों को छू गया. इस फिल्म में रसिका एक युवा मदर के किरदार में नजर आईं थीं जो कश्मीर के तनावपूर्ण माहौल में अपने जवान पति के खो जाने के बाद अपने बच्चे को अकेले पालती है. उनकी इस उल्लेखनीय परफॉर्मेंस ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.
पिछले साल दिल्ली क्राइम में रसिका एक युवा पुलिस अफसर नीती सिंह के किरदार में नजर आईं थीं. ये फिल्म 2012 के चर्चित निर्भया बलात्कार केस की स्टोरी लाइन पर आधारित था.
इसके अलावा रसिका दुग्गल लूट केस, मिर्ज़ापुर 2, दिल्ली क्राइम 2 और मीरा नायर की 'ए सूटेबल बॉय' में भी नजर आएंगी. इन फिल्मों में उनका किरदार अलग-अलग नजर आएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)