शाहरुख खान की 'डंकी' का जलवा बरकरार, आज राष्ट्रपति भवन में होगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
Dunki Special Screening: राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी अब दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है. आज राष्ट्रपति भवन में डंकी की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा.
Dunki Special Screening: शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से इस फिल्म को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. राजकुमार हिरानी की ये फिल्म पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर है. डंकी एक ऐसी फिल्म को जो हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए.
आज राष्ट्रपति भवन में होगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
फिल्म में देश के लिए एक अटूट प्यार दिखाया गया है. यही वजह है कि आज राष्ट्रपति भवन में डंकी की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा. जी हां, राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी अब दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
डंकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 20.5 करोड़ रुपये ही कमाए. वहीं, तीसरे दिन यानी शनिवार को सभी फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डंकी का कुल कलेक्शन 75.32 करोड़ हो गया है. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी, प्रभास की फिल्म सालार से क्लैश कर गई है. डंकी जहां 21 दिसंबर को रिलीज हुई तो वहीं सालार ने 22 दिसंबर सिनेमाघरों में दस्तक दी.
डंकी में शाहरुख खान के साथ-साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है.
ये भी पढ़ें: 12th Fail OTT Release: न्यू ईयर से पहले OTT पर देखें 12वीं फेल, जानें कब और कहां रिलीज होगी विक्रांत मैसी की फिल्म