Asees Kaur Wedding: पॉपुलर सिंगर असीस कौर म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल की इस बिग डे की पहली पिक्चर्स सामने आई हैं. जिसमें दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं. दोनों ने परिवार की मौजूदगी में आनंद कारज सेरेमनी में शादी की.
रातां लंबियां सिंगर असीस कौर ने दिलबर, अख लड़ जावे जैसे कई चार्टबस्टर गाने दिए हैं. 17 जून को असीस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गोल्डी सोहेल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. दोनों ने गुरुद्वारा में बेहद सादगी भरे अंदाज में शादी की. जिसमें उनके परिवार वाले और खास दोस्त शामिल हुए.
ब्लश पिंक में की ट्विनिंग
असीस कौर ने अपनी जिंदगी के इस खास पल के लिए ब्लश पिंक कलर चुना था. शादी के मौके पर असीस ने जरी वर्क किया सलवार सूट पहना था इसके साथ उन्होंने गोटा वर्क किया दुपट्टा पेयर किया. वहीं इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकपीस पहन अपने लुक को कंप्लीट किया. दुल्हन के जोड़े में असीस काफी प्यारी लग रही थीं. उनके हाथों में शादी को चुड़ा भी काफी सुंदर लग रहा था. वहीं गोल्डी ने भी ब्लश पिंक कलर का शेरवानी पहन असीस के साथ पेयर किया था. दोनों की जोड़ी काफी एडोरेबल लग रही थी.
शादी के बाद गोल्डन टेंपल में टेकेंगे मत्था
असीस और गोल्डी शादी के बाद गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने जाएंगे. दोनों की शादी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. दोनों की शादी पर उनके फैंस काफी खुश हैं. असीस ने कुछ समय पहले ही एएनआई को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि अपनी जिंदगी के इस खास पल के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा था, 'किसे पता था कि हार्ट ब्रेक सॉन्ग पर हो रहे स्टूडियो सेशन से मेरी लव स्टोरी शुरू हो जाएगी. शादी की तैयारी का पूरा क्रेडिट मेरी बहन दीदार को जाता है क्योंकि गोल्डी और मैं काम में बहुत बिजी हैं. शादी के बाद हम आशीर्वाद लेने अमृतसर के गोल्डन टेंपल जाएंगे, फिर अगले महीने लंदन में मेरे शो के बाद हम हनीमून के लिए निकल जाएंगे'
यह भी पढ़ें: Shahrukh Aryan Khan: पहली बार एक साथ नजर आएंगी शाहरुख-आर्यन, इस शो में दिखेगा बाप-बेटे का जलवा