Ratan Rajput Unknown Facts: कभी उन्होंने 'संतोषी मां' बनकर दिल जीता तो कभी 'महाभारत' में अंबा बनकर पौराणिक काल के सबसे बड़े युद्ध का कारण बनीं. हम बात कर रहे हैं टीवी की मशहूर अभिनेत्री रतन राजपूत की. बिहारी छोरी ने टेलीविजन की दुनिया में पहले ही सीरियल से ऐसी छाप छोड़ी कि वह घर-घर में छा गईं. आज रतन राजपूत अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. बिहार की गलियों से निकलकर माया नगरी में शोहरत हासिल करने वाली रतन की कहानी में कई मोड़ आए, जिनसे हम आपको रूबरू करा रहे हैं.


पटना की गलियों से निकली यह लड़की


आज से 36 साल पहले पटना में 20 अप्रैल के दिन जन्मी रतन राजपूत के दिल-ओ-दिमाग में बचपन से ही अभिनय का जुनून सवार था. हालांकि, रतन की इस दिली इच्छा को उनके परिवार का सपोर्ट कभी नहीं मिला. वह अपने इस फैसले पर अडिग रहीं और अपने ख्वाब को उन्होंने सपनों की दुनिया से हकीकत में उतार लिया. परिवार के खिलाफ जाकर अभिनय को अपना हमसफर बनाने वाली रतन राजपूत पटना छोड़कर दिल्ली आ गईं और थिएटर आर्टिस्ट गुरु सुरेंद्र शर्मा से अभिनय के गुर सीखे. एक्टिंग को अपनी रगों में उतारने के बाद उन्होंने सुरेंद्र शर्मा के निर्देशन में बने 'निर्मला' और 'मैला आंचल' जैसे थिएटर नाटक भी किए. 


थिएटर से टीवी तक का सफर


थिएटर की दुनिया में नाम कमाने के बाद रतन राजपूत एक दिन माया नगरी मुंबई पहुंच गईं. उन्होंने टीवी की दुनिया में एंट्री लेने के लिए ऑडिशन दिया, जिसमें वह चुनी ली गईं और 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' से टीवी पर डेब्यू कर लिया. इस सीरियल में नजर आने के बाद उनके करियर की गाड़ी चल निकली और एक के बाद एक सीरियल मिलने लगे. इसके बाद उन्हें 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में देखा गया, जिससे उन्हें लोगों के बीच पहचान मिली. 


रतन से रिश्ता करने देश-विदेश से आए लड़के


'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में सीधी-साधी लाली की भूमिका निभाने वाली रतन सिंह राजपूत सीरियल हिट होने के बाद अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छा गईं. अभिनय में पहचान और रुतबा कमाने के बाद अभिनेत्री ने घर बसाने की सोची, जिसके लिए उन्होंने राजकुमारियों की तरह अपना स्वयंवर रचाया. नेशनल टेलीविजन पर रतन सिंह राजपूत को अपने जीवन साथी को खोजता देख सभी हैरान रह गए थे. रतन सिंह राजपूत ने अपने स्वयंवर का नाम 'रतन का रिश्ता' रखा. कई लड़कों में से कुछ दिन साथ बिताने के बाद रतन का दिल अभिनव शर्मा पर आया, जिन्हें उन्होंने टीवी पर अपने दूल्हे के रूप में स्वीकार किया. इस शो में दोनों ने सगाई की और मुलाकातों का दौर शुरू हो गया. हालांकि, यह रिश्ता नहीं चला और रतन की सगाई टूट गई.  


जब अभिनय से दूर हुईं रतन


रतन सिंह राजपूत के प्रमुख सीरियल्स में 'महाभारत', 'रिश्तों का मेला' और 'संतोषी मां' जैसे शो शामिल हैं. लेकिन इनमें एक सीरियल ऐसा है, जिसके साथ रतन की खौफनाक यादें जुड़ी हैं. दरअसल, 'संतोषी मां' के सेट पर रतन सिंह राजपूत का शोषण हुआ, जिसकी शिकायत उन्होंने की. लाइटमैन की गंदी हरकत पर जब मेकर्स ने एक्शन नहीं लिया, तब रतन सिंह राजपूत ने सेट पर जाने से इनकार कर दिया. बस, यहीं से रतन ने अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली.


Mamta Kulkarni Birthday: टॉपलेस फोटोशूट से मचाया तहलका, अंडरवर्ल्ड से जुड़ा नाम, आज साध्वी की जिंदगी गुजार रही हैं ममता कुलकर्णी