Ratan Tata Biopic: बिजनेस टाइकून रतन टाटा का 9 अक्तूबर, 2024 को निधन हो गया था. जिसके बाद उनके सौतेले भाई, नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन बनाए गए. रतन टाटा के निधन के बाद जी मीडिया ने दिवंगत बिजनेसमैन को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी बायोपिक की अनाउंसमेंट की थी. ऐसे में नेटिजन्स पर्दे पर रतन टाटा का किरदार निभाने के लिए कौन-सा एक्टर बेस्ट रहेगा ये सुझाने लगे.
रतन टाटा की बायोपिक में उनका किरदार कौन निभाएगा, या फिल्म की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल होगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं बॉलीवुड शादीज डॉट कॉम के मुताबिक सोशल मीडिया पर यूजर्स रतन टाटा का रोल प्ले करने के लिए एक्टर्स के नाम सुझा रहे हैं. इस लिस्ट में जिम सर्भ से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक का नाम शामिल है.
नेटिजन्स ने सुझाए एक्टर्स के नाम
एक यूजर ने लिखा- 'जिम सर्भ यंग रतन टाटा के रूप में.' इसपर रिप्लाई करते हुए एक शख्स ने कहा- 'दोनों की स्माइल बिल्कुल एक जैसी है.' दूसरे ने कहा- 'ओल्ड रतन टाटा के लिए नसीरुद्दीन शाह या बोमन ईरानी.' एक और ने लिखा- 'नसीरुद्दीन शाही इस रोल के लिए बेस्ट रहेंगे.' बता दें कि बोमन ईरानी पहले ही पर्दे पर रतन टाटा का किरदार निभा चुके हैं. वे पीएम नरेंद्री मोदी की बायोपिक में रतन टाटा का रोल कर चुके हैं.
जी मीडिया ने अनाउंस की बायोपिक
जी मीडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था- 'हम ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में, पद्म विभूषण श्री रतन टाटा के दुखद निधन पर शोक जाहिर करते हैं. रतन टाटा जी एक ऐसा नाम है जो भारतीयों की कई पीढ़ियों के लिए लीडरशिप, दूरदर्शिता, करुणा और कार्य नैतिकता का सबूत रहा है. कॉरपोरेट जगत के उस नेता को विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने भारत की इकोनॉमी में अहम योगदान दिया, जिससे लाखों भारतीयों का उत्थान हुआ.'
ये भी पढ़ें: 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक रिलीज, कार्तिक आर्यन ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से मचाई धूम, देखें वीडियो