Ratan Tata Produced Amitabh Bachchan Movie: बिजनेसमैन रतन टाटा का निधन हो गया है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स भी रतन टाटा के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं. रतन टाटा का 86 साल की उम्र में 9 अक्टूबर रात 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हुआ है. रतन टाटा का बॉलीवुड से भी खास कनेक्शन रहा है. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म को प्रोड्यूस किया था. हालांकि इस फिल्म के बाद से उन्होंने बॉलीवुड से हाथ खींच लिया था. उसके बाद उन्होंने किसी भी फिल्म मे पैसा नहीं लगाया.


रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन की ऐतबार में पैसा लगाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. जब रतन टाटा का करोड़ों का नुकसान हो गया था तो उन्होंने इसके बाद किसी भी फिल्म में पैसा नहीं लगाया.


ऐसा था अमिताभ बच्चन का रोल
अमिताभ बच्चन की ऐतबार साल 2004 में आई थी. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी. जिसमें अमिताभ बच्चन ने एक प्रोटेक्टिव पिता का रोल निभाया था. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फियर से इंस्पायर थी. ऐतबार में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आए थे. वो फिल्म में एक ऐसे पिता के रोल में नजर आए थे जो अपनी बेटी को सनकी और खतरनाक बॉयफ्रेंड से बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है.


इतना था फिल्म का बजट
ऐतबार में अमिताभ, बिपाशा और जॉन की एक्टिंग तो लोगों को खूब पसंद आई था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म का बजट 9.50 करोड़ था और इसने सिर्फ 7.96 करोड़ ही कमाए थे. फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई थी. इस फिल्म की वजह से रतन टाटा को बड़ा नुकसान हुआ था. जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया था. 


एक बार रतन टाटा ने फिल्मों में हिंसा को लेकर भी मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था- मुंबई के रेस्टोरेंट से ज्यादा फिल्मों में केचअप देखने को मिलती है.


ये भी पढ़ें: फ्रस्ट्रेशन से बचने के लिए क्या करते हैं Kartik Aaryan? एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 'मेरा गैरेज भर गया है'