Actress Victim Of Domestic Violence: बॉलीवुड में कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस रही हैं. इन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से हमेशा लोगों का दिल जीता है. एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनका प्रोफेशनल करियर जितना शानदार रहा उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही मुश्किलों भरी रही. शादी के बाद इस एक्ट्रेस का इतना बुरा हाल हो गया था कि 30 सालों तक उन्होंने अपने पति का जुल्म सहा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पति के जुल्मों का खुलासा किया था. जिन्हें सुनकर किसी की भी रुह कांप जाएगी. आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने 16 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो हैं रति अग्निहोत्री की. रति और कमल हासन की जोड़ी खूब हिट रही है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. रति के करीब चार दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया है. इंडस्ट्री पर राज करने वाली रति की दुनिया शादी के बाद बिल्कुल बदल गई थी. उन्हें नहीं पता था कि शादी के बाद उनकी हालत ऐसी हो जाएगी.
खूब पीटता था पति
रति ने बिजनेसमैन अनिल विरवानी संग शादी की थी. शादी के बाद रति पति के साथ वर्ली स्थित पेंटहाउस में रहती थी. शादी के कुछ समय बाद ही रति को अनिल की असलियत पता चल गई थी. वो घरेलू हिंसा की शिकार होने लगी थीं. उनकर अनिल हाथ उठाते थे. रति ने अपने साथ हुई इस आप बीती के बारे में खुद एक इंटरव्यू में बताया था. रति ने बताया था कि बेटे के जन्म के बाद भी उनके साथ मारपीट बंद नहीं हुई थी और ये घरेलू हिंसा 30 साल तक चली.
एक जगह से दूसरी जगह भागती थीं
रति ने बताया था कि जब ये मारपीट होती थी तो वो अपने घर में डर के मारे एक कमरे से दूसरे कमरे में भागती थीं. अनिल उन्हें ऐसे मारते थे कि उसके निशान उनके चेहरे या शरीर पर कहीं नहीं दिखते थे. मगर जब स्मार्टफोन का जमाना आया तो उन्होंने फोटोग्राफ रखने लगे.
पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रति को एक बार अपनी जान का डर सताने लगा था. ये तब की बात है जब उनके बेटे शूटिंग के लिए पुणे मे थे. अनिल के गुस्से की वजह से उन्हें डर लगने लगा था. रति ने कहा था- 'मैं 54 साल की महिला हूं और धीरे-धीरे बूढ़ी और कमजोर होती जाऊंगी और फिर एक दिन पीट-पीटकर मर जाऊंगी.' उसके बाद रति ने शादी से बाहर निकलने का फैसला लिया था और पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था.