Rati Agnihotri Abusive Marriage: रति अग्निहोत्री बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया था. रति को लोग स्वर्ग से उतरी अप्सरा कहा करते थे. बेपनाह हुस्न की मल्लिका रति की एक्टिंग के भी लोग दिवाने थे. रति ने फिल्म एक दूजे के लिए से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कमल हासन संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही. इसी के साथ रति भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गई. हालांकि बॉलीवुड में सक्सेसफुल करियर वाली इस एक्ट्रे की पर्सनल लाइफ काफी कांटों भरी रही. उनकी शादी उनके लिए सबसे बड़ी तकलीफ की वजह बनी थी. चलिए आज इस रिपोर्ट में रति की रूह कंपा देने वाली असल जिंदगी की कहानी से रूबरू होते हैं.
रति ने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में बनाई थी जगह
10 दिसंबर, 1960 को एक रूढ़िवादी पंजाबी परिवार में जन्मी रति अग्निहोत्री ने 10 साल की उम्र में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था. जब रति 16 साल की हुईँ तो तमिल फिल्म निर्देशक भारतीराजा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें पुथिया वारपुगल ऑफर कर दी. रति के पिता से इजाजत मिलने के बाद, निर्देशक भारतीराजा ने रति के साथ उनकी पहली तमिल फिल्म की शूटिंग की और पंजाबी होने के बावजूद, उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए काफी तारीफ मिली. कुछ शानदार तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्में करने के बाद रति ने 1981 में एक दूजे के लिए से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बना ली. अपने करियर के चार दशकों से ज्यादा समय में, रति ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
करियर के पीक पर रति ने की थी अनिल विरवानी संग शादी
80 के दशक के मिड तक, रति अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थी. हालांकि, जब रति अपने करियर के पीक पर थीं, तब एक इवेंट में उनकी मुलाकात मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन और वास्तुकार, अनिल विरवानी से हुई और तब से चीजें बदल गईं. हालाँकि उनके माता-पिता अनिल के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन रति ने आगे बढ़कर कुछ समय के लिए उन्हें डेट किया. रति और अनिल ने 9 फरवरी, 1985 को शादी कर ली और तब से कुछ साल बाद, रति ने अपने परिवार के लिए अपने करियर से ब्रेक ले लिया था.
रति पर खूब जुल्म ढाते थे उनते पति अनिल
25 साल की रति अग्निहोत्री को तब जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स के साथ उन्होंने शादी की है वो उनके लिए जल्लाद बन जाएगा. रति के माता-पिता के लिए, अनिल उनकी बेटी के लिए एक आदर्श साथी नहीं थे और जल्द ही, वे सही साबित हुए. अपनी शादी के पहले साल में ही रति को अपने पति की असलियत पता चल गई थी. अनिल ने एक्ट्रेस को खूब पीटना शुरू कर दिया. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा चीजें और खराब होती गईं. एक इंटरव्यू में रति ने खुलासा किया था कि अनिल उन्हें पीटते थे, और वे को खुद को उनसे बचाने के लिए घर के चारों ओर भागती रहती थीं.
30 सालों तक रति ने सही थी पति की मार
1986 में रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी ने बेटे का वेलकम किया लेकिन बच्चे के आने के बाद भी रति और अनिल के बीच का रिश्ता नहीं सुधरा और 30 सालों तक रति को घरेलू दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा था. रति अग्निहोत्री काफी दर्दनाक जिंदगी जी रही थीं, लेकिन वह हमेशा दुनिया के सामने मुस्कुराती रहती थीं और कहती थीं कि उनके पति अनिल विरवानी और बेटे तनुज विरवानी के साथ उनका एक खुशहाल परिवार है.
2015 में रति ने पति के जुल्मों के खिलाफ जाने का बनाया था मन
लेकिन आखिरकार, 2015 में, उसने अपनी बर्बाद हुई शादी के टूटे हुए टुकड़ों को अब और नहीं संभालने का फैसला किया और अपने घर से बाहर चली गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह 7 मार्च 2015 की बात है, जब एक्ट्रेस के बेटे तनुज एक फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे में थे और अनिल के गुस्से के कारण उन्हें अपनी जान का डर सताने लगा था. रिपोर्ट के मुताबिक रति ने कहा था, “ "मैंने मन में सोचा कि मैं 54 साल की महिला हूं और धीरे-धीरे बूढ़ी और कमजोर होती जाऊंगी और फिर एक दिन पीट-पीटकर मर जाऊंगी."
तब रति अग्निहोत्री को एहसास हुआ कि अब उनकी शादी से बाहर निकलने का समय आ गया है. उसके ठीक एक हफ्ते बाद यानी 14 मार्च 2015 को रति ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने पति के खिलाफ घरेलू शोषण का मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें: 'जय श्री राम' का नारा लगाकर Annapoorani विवाद पर नयनतारा ने मांगी माफी, कहा- भावनाओं को आहत करना मकसद नहीं था